दिल्ली चुनावः सीएम केजरीवाल ने कहा-झाड़ू का बटन इतने ज़ोर से दबाएं कि हम 2015 का रिकॉर्ड तोड़ दें

By भाषा | Published: January 27, 2020 06:53 PM2020-01-27T18:53:41+5:302020-01-27T18:53:41+5:30

‘आप’ प्रमुख केजरीवाल ने उत्तर दिल्ली के नरेला और बवाना इलाकों में रोड शो किया। उन्होंने कहा, “झाड़ू का बटन इतने ज़ोर से दबाएं कि हम 2015 का रिकॉर्ड तोड़ दें।” केजरीवाल ने ठंड और हल्की बारिश के बावजूद रोड शो में आने के लिए लोगों का आभार जताया।

Delhi elections: CM Kejriwal said - press the broom button so loud that we break the record of 2015 | दिल्ली चुनावः सीएम केजरीवाल ने कहा-झाड़ू का बटन इतने ज़ोर से दबाएं कि हम 2015 का रिकॉर्ड तोड़ दें

नरेला के विधायक शरद चौहान और बवाना के विधायक राम चंदर थे। झाड़ू ‘आप’ का चुनाव चिन्ह है। 

Highlightsकेजरीवाल नेवी ब्लू रंग की जीप में खड़े थे और उनका रोड शो पतली गलियों से गुज़र रहा था।इस दौरान उन्होंने लोगों की तरफ हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोगों से कहा कि वे आठ फरवरी को ईवीएम पर झाड़ू के सामने वाला बटन इतनी ज़ोर से दबाएं कि आम आदमी पार्टी (आप) 67 सीटें जीतने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दे।

‘आप’ प्रमुख केजरीवाल ने उत्तर दिल्ली के नरेला और बवाना इलाकों में रोड शो किया। उन्होंने कहा, “झाड़ू का बटन इतने ज़ोर से दबाएं कि हम 2015 का रिकॉर्ड तोड़ दें।” केजरीवाल ने ठंड और हल्की बारिश के बावजूद रोड शो में आने के लिए लोगों का आभार जताया।

केजरीवाल नेवी ब्लू रंग की जीप में खड़े थे और उनका रोड शो पतली गलियों से गुज़र रहा था। इस दौरान उन्होंने लोगों की तरफ हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया और लोगों से हाथ मिलाया। उनके साथ नरेला के विधायक शरद चौहान और बवाना के विधायक राम चंदर थे। झाड़ू ‘आप’ का चुनाव चिन्ह है। 

Web Title: Delhi elections: CM Kejriwal said - press the broom button so loud that we break the record of 2015

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे