दिल्ली चुनाव: बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, हरिनगर से चार बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली AAP में हुए शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 25, 2020 03:10 PM2020-01-25T15:10:53+5:302020-01-25T15:33:41+5:30

वहीं, कांग्रेस को भी झटका लगा है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव व प्रचार समिति के सदस्य चौधरी रतन सिंह ने राज्यसभा सांसद व दिल्ली चुनाव प्रभारी  की मौजूदगी में AAP की सदस्यता ली।

Delhi elections: BJP got a big shock, Harsharan Singh Balli, four times MLA from Harinagar, joined AAP | दिल्ली चुनाव: बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, हरिनगर से चार बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली AAP में हुए शामिल

दिल्ली चुनाव: बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, हरिनगर से चार बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली AAP में हुए शामिल

Highlightsइस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं अमित शाह जी को आमंत्रण देता हूँ। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप मित्तल भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा। हरिनगर विधानसभा से चार बार भाजपा विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। बल्ली सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में AAP की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप मित्तल भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

वहीं, कांग्रेस को भी झटका लगा है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव व प्रचार समिति के सदस्य चौधरी रतन सिंह ने राज्यसभा सांसद व दिल्ली चुनाव प्रभारी  की मौजूदगी में AAP की सदस्यता ली।

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं अमित शाह जी को आमंत्रण देता हूँ। चलिए मेरे साथ, मैं खुद आपको दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल दिखाऊंगा। उन्होंने कहा, "मैं अमित शाह से कहना चाहता हूँ - सरकारी स्कूल के बच्चों की मेहनत का मज़ाक मत बनाओ। स्कूल पर राजनीति करिये, लेकिन सकारात्मक राजनीति करिये"।

इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए शुक्रवार को कहा था कि वह भाजपा शासित राज्य का कोई एक सरकारी स्कूल दिखाएं जिसकी तुलना राष्ट्रीय राजधानी के स्कूल की से की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को शाह ने आप पर हमला करते हुए पूछा था कि दिल्ली सरकार ने कितने स्कूलों का निर्माण कराया है? शाह को जवाब देते हुए सिसोदिया ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह से कहा कि वह उनके विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में नए बने ‘‘उत्कृष्ट विद्यालय’’ को आकर देखें।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वह दिल्ली के स्कूल देख रहे थे या दूरबीन से आसमान। हमने हाल में न सिर्फ नए स्कूल बनाए हैं बल्कि काफी हद तक पुराने स्कूलों की मरम्मत भी कराई है।’’

English summary :
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 Update: Bharatiya Janata Party major setback in the Delhi Assembly elections. Harsharan Singh Balli, a four-time BJP MLA from Hari Nagar Assembly, joined the Aam Aadmi Party.


Web Title: Delhi elections: BJP got a big shock, Harsharan Singh Balli, four times MLA from Harinagar, joined AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे