दिल्ली चुनावः कल पूरे दिन आम आदमी पार्टी का छाया रहा ये AAAP शॉर्ट फॉर्म, चुनाव आयोग ने बताई उसके पीछे की वजह 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 12, 2020 02:30 PM2020-02-12T14:30:15+5:302020-02-12T14:31:18+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। आठ फरवरी को वोटिंग करवाई गई थी और 11 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया गया है। इस बीच बीते दिन आम आदमी पार्टी का शॉर्ट फॉर्म AAAP चर्चा में रहा है।

Delhi elections: AAAP on Election Commission website is not a typo, aam aadmi party short form | दिल्ली चुनावः कल पूरे दिन आम आदमी पार्टी का छाया रहा ये AAAP शॉर्ट फॉर्म, चुनाव आयोग ने बताई उसके पीछे की वजह 

आम आदमी पार्टी (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मंगलवार (11 फरवरी) को परिणाम घोषित किए गए, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) को प्रचंड बहुमत मिला है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर AAP की जगह AAAP दिखाई दे रहा था।AAAP एक टाइपिंग मिस्टेक नहीं थी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मंगलवार (11 फरवरी) को परिणाम घोषित किए गए, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) को प्रचंड बहुमत मिला है। उसने 62 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आठ सीटें मिलीं हैं। वहीं, कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है। चुनाव परिणामों की घोषणा के समय एक चीज चर्चा में थी, जिसमें आम आदमी पार्टी का शॉर्ट फॉर्म था। दरअसल, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर AAP की जगह AAAP दिखाई दे रहा था, जिसको टाइपो (टाइपिंग मिस्टेक) कहा जा रहा था, लेकिन वह टाइपो नहीं था।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के शॉर्ट फॉर्म AAAP के संदर्भ में बताया है कि रिकॉर्ड में पार्टी का संक्षिप्त नाम AAAP है और वह टाइपो नहीं है। आम आदमी पार्टी के गठन से बहुत पहले ही AAP को आवामी आमजन पार्टी को आवंटित किया गया था। 

चुनाव आयोग की प्रवक्ता शैफाली शरण ने बताया गया है कि आम आदमी पार्टी ने 2013 में पंजीकरण के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया था। 2015 के चुनावों में भी AAAP इस्तेमाल किया गया। ये टाइपो नहीं है। आवामी आमजन पार्टी ने अपना पंजीकरण साल 2011 में करवाया था। उसका संक्षिप्त नाम AAP है।

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। आठ फरवरी को वोटिंग करवाई गई थी और 11 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया गया है। आम आदमी पार्टी की ओर से ऐलान किया गया है कि रविवार सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। 

अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 की बात करें तो आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीन, कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। बीते चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले, जबकि बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे। 

Web Title: Delhi elections: AAAP on Election Commission website is not a typo, aam aadmi party short form

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे