दिल्ली चुनाव: 27 साल का रिकॉर्ड टूटा, 1,528 नामांकन दाखिल, नई दिल्ली सीट पर सीएम केजरीवाल सहित 96 प्रत्याशी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2020 03:36 PM2020-01-22T15:36:56+5:302020-01-22T15:36:56+5:30

नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 70 विधानसभा सीटों के लिए 800 से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से एक अधिकारी ने बताया कि 187 महिलाओं समेत 1,029 उम्मीदवारों ने कुल 1,528 नामांकन दाखिल किए।

Delhi elections: 27-year record broken, 1,528 nominations filed, 96 candidates including CM Kejriwal in New Delhi seat | दिल्ली चुनाव: 27 साल का रिकॉर्ड टूटा, 1,528 नामांकन दाखिल, नई दिल्ली सीट पर सीएम केजरीवाल सहित 96 प्रत्याशी

दिल्ली के इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड नामांकन हुआ है। 2015 में सबसे कम पर्चे दाखिल हुए थे।

Highlightsनामांकनों में ‘कवर’ उम्मीदवार भी शामिल हैं। शुक्रवार तक नाम वापस लिये जा सकते है।चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 1,029 उम्मीदवारों ने 1,528 नामांकन पत्र दाखिल किए है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा।

चुनाव आयोग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 70 विधानसभा सीटों के लिए 800 से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से एक अधिकारी ने बताया कि 187 महिलाओं समेत 1,029 उम्मीदवारों ने कुल 1,528 नामांकन दाखिल किए।

इन नामांकनों में ‘कवर’ उम्मीदवार भी शामिल हैं। शुक्रवार तक नाम वापस लिये जा सकते है। चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। दिल्ली के इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड नामांकन हुआ है। 2015 में सबसे कम पर्चे दाखिल हुए थे। दिल्ली विधानसभा में 27 साल का रिकॉर्ड टूट गया। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 96 लोगों ने नामांकन किया है। 

आचार संहिता का उल्लंघन करने के 1000 से अधिक मामले दर्ज

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 1000 से अधिक आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दिल्ली चुनाव आयोग अधिकारी रणबीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि राजनीतिक संदेश के प्रचार के मामले में ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा सहित 2,078 सार्वजनिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

नगर निकायों ने सम्पत्ति विरूपण कानून के तहत 543512 होर्डिंग और पोस्टर हटाए हैं। दिल्ली 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना की जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में छह जनवरी को आचार संहिता लागू हो गई थी।

नई दिल्ली सीट पर कुल 96 नामांकन

दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल माने जाने वाली नई दिल्ली सीट पर भी सबसे ज्यादा 96 लोगों ने पर्चे भरे हैं। नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को नई दिल्ली सीट पर 66 पर्चे भरे गए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल ने भी मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किए।

जानिए आंकड़े

1,47,86,382  कुल मतदाता।

81,05, 236 पुरुष।

6680277 महिला

869 थर्ड जेंडर

498 ओवरसीज।

50473 दिव्यांग।

11, 608 सर्विस बोटर

18 से 19 साल के 2, 32, 815

80 प्लसः 2, 04, 830

150 वोटर सौ साल से ज्यादा उम्र के

 

Web Title: Delhi elections: 27-year record broken, 1,528 nominations filed, 96 candidates including CM Kejriwal in New Delhi seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे