Delhi Elections 2025: 'केजरीवाल ने ड्राइवर को 3 युवकों को कुचलने का दिया था आदेश', प्रवेश वर्मा ने किया दावा

By रुस्तम राणा | Published: January 18, 2025 06:52 PM2025-01-18T18:52:23+5:302025-01-18T18:53:26+5:30

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि वाहन ने आप प्रमुख के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी। पार्टी के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार वर्मा ने दावा किया कि यह केजरीवाल ही थे जिन्होंने कार के चालक से उन्हें कुचलने के लिए कहा था।

Delhi Elections 2025 BJP's Parvesh Verma claims Arvind Kejriwal ordered driver to crush 3 youths, refutes AAP's 'attack' charge | Delhi Elections 2025: 'केजरीवाल ने ड्राइवर को 3 युवकों को कुचलने का दिया था आदेश', प्रवेश वर्मा ने किया दावा

Delhi Elections 2025: 'केजरीवाल ने ड्राइवर को 3 युवकों को कुचलने का दिया था आदेश', प्रवेश वर्मा ने किया दावा

Highlightsभाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि वाहन ने आप प्रमुख के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे तीन युवकों को टक्कर मार दीभाजपा उम्मीदवार ने कहा, दावा किया कि यह केजरीवाल ही थे जिन्होंने कार के चालक से उन्हें कुचलने के लिए कहा था

Delhi Elections 2025: आम आदमी पार्टी के इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कि शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला किया गया, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि वाहन ने आप प्रमुख के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी। पार्टी के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार वर्मा ने दावा किया कि यह केजरीवाल ही थे जिन्होंने कार के चालक से उन्हें कुचलने के लिए कहा था।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार वर्मा ने कहा, "जब आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लाल बहादुर सदन के पास घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे, तो नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोग केजरीवाल से रोजगार आदि के बारे में सवाल पूछ रहे थे...जब विशाल, अभिषेक और रोहित नाम के तीन बेरोजगार निवासियों ने केजरीवाल से सवाल पूछने की कोशिश की, तो पंजाब पुलिस ने उनकी पिटाई की और एक कार्यकर्ता का फोन तोड़ दिया।"

प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि केजरीवाल ने ड्राइवर को इशारा किया कि उन्हें कुचल दो। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल की कार ने तीन युवकों को टक्कर मारी और कार के ड्राइवर ने तीनों युवकों को देखकर ब्रेक लगाए, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने ड्राइवर को इशारा किया कि उन्हें कुचल दो... वे घायल हो गए हैं... यह हत्या का प्रयास है और मैं पुलिस स्टेशन जा रहा हूं... तीनों युवकों पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी और हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया जाएगा।"

उन्होंने आम आदमी पार्टी के आरोपों को "निराधार" बताया। आम आदमी पार्टी ने आज एक्स पर लिखा कि केजरीवाल पर भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के "लोगों" ने हमला किया। आप ने वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला, BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।" 

सत्तारूढ़ दल ने आगे लिखा, "बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।" गौरतलब है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को होंगे और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। 2020 के चुनावों में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 8 सीटें मिली थीं।

Web Title: Delhi Elections 2025 BJP's Parvesh Verma claims Arvind Kejriwal ordered driver to crush 3 youths, refutes AAP's 'attack' charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे