दिल्ली चुनाव: राजस्थान पंचायत चुनाव ने नेताओं-कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर लगाया ब्रेक!

By प्रदीप द्विवेदी | Published: January 22, 2020 04:11 PM2020-01-22T16:11:50+5:302020-01-22T16:11:50+5:30

Delhi Election: आम आदमी पार्टी ने तो दिल्ली चुनावी में राजस्थान के आप कार्यकर्ताओं की भागीदारी को लेकर बहुत पहले से तैयारियां प्रारंभ कर दी थी और कार्यकर्ता भी उत्साहित थे.

Delhi Election: Rajasthan Panchayat Election bjp, congress, aam aadmi party workers | दिल्ली चुनाव: राजस्थान पंचायत चुनाव ने नेताओं-कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर लगाया ब्रेक!

File Photo

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और आप के राजस्थान के नेताओं-कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका हो सकती थी।राजस्थान पंचायत चुनाव के कारण नेताओं-कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर ब्रेक लग गया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और आप के राजस्थान के नेताओं-कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका हो सकती थी, लेकिन राजस्थानपंचायत चुनाव के कारण नेताओं-कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर ब्रेक लग गया. हालांकि, सीएम अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जैसे स्टार प्रचारक बड़े नेता दिल्ली विस चुनाव में चुनाव प्रचार करने जाएंगे, लेकिन ज्यादातर नेता-कार्यकर्ता इस चुनाव में लंबा सियासी योगदान नहीं दे पाएंगे.

आम आदमी पार्टी ने तो दिल्ली चुनावी में राजस्थान के आप कार्यकर्ताओं की भागीदारी को लेकर बहुत पहले से तैयारियां प्रारंभ कर दी थी और कार्यकर्ता भी उत्साहित थे. राजस्थान से इनें कार्यकर्ताओं को दिल्ली जाकर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार की कमान संभालनी थी, किन्तु बाद में राजस्थान पंचायत चुनाव ने इन तैयारियों को पूर्णरूप से प्रायोगिक नहीं होने दिया.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में राजस्थान के दो जिले- अलवर और भरतपुर शामिल हैं, तो राजधानी जयपुर में आप लंबे समय से सक्रिय है, लिहाजा दिल्ली चुनाव में राजस्थान के नेताओं की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष महत्वपूर्ण भूमिका है.

राजस्थान के नेताओं-कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली की करीब एक दर्जन सीटों पर जिम्मेदारी सौंपी गई. राजस्थान से लीडर्स टीमें तो दिल्ली पहुंची, लेकिन बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के जाने में राजस्थान पंचायत चुनाव के कारण सियासी बाधा खड़ी हो गई, क्योंकि पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और चुनाव की जिम्मेदारियां संभाल रहे पदाधिकारियों का दिल्ली जा पाना संभव नहीं रहा.

बहरहाल, दिल्ली विस चुनाव में राजस्थान की प्रमुख भूमिका जरूर है, लेकिन इसमें तेजी राजस्थान पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद ही आ पाएगी.

Web Title: Delhi Election: Rajasthan Panchayat Election bjp, congress, aam aadmi party workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे