दिल्ली एग्जिट पोल में BJP की हार पर पाकिस्तानी मंत्री ने जताई खुशी, कुमार विश्वास ने कहा- पाकिस्तानी चूजा कुदक रहा है

By रामदीप मिश्रा | Published: February 9, 2020 03:08 PM2020-02-09T15:08:07+5:302020-02-09T15:08:07+5:30

Delhi election exit poll 2020: वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 67 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की थी और भाजपा के खाते में केवल तीन सीट आई थीं। तब दोनों पार्टियों का वोट प्रतिशत क्रमश: 54.3 और 32.3 प्रतिशत था। 

delhi election exit poll 2020: kumar vishwas slams on pakistan minister Fawad Chaudhry | दिल्ली एग्जिट पोल में BJP की हार पर पाकिस्तानी मंत्री ने जताई खुशी, कुमार विश्वास ने कहा- पाकिस्तानी चूजा कुदक रहा है

कुमार विश्वास (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए वोटिंग होने के बाद आए एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनते हुए नहीं दिखाई दे रही है।आम आदमी पार्टी (आप) एक बार फिर बड़ी जीत हासिल करते हुए दिखाई दे रही है। पाकिस्तान ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला जिसका मशहूर कवि कुमार विश्वास ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए वोटिंग होने के बाद आए एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनते हुए नहीं दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी (आप) एक बार फिर बड़ी जीत हासिल करते हुए दिखाई दे रही है। इस पर पाकिस्तान ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला जिसका मशहूर कवि कुमार विश्वास ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन ने एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी के सत्ता से दूर रहने को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, 'दिल्ली चुनाव में चरमपंथी शासन की हार पर बहुत खुश हूं, उम्मीद करता हूं मोदी इस हार से सीखेंगे और नफरत फैलाने वाली नीतियों की समीक्षा करेंगे।'

उनके इस ट्वीट को कुमार विश्वास ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'पाकिस्तानी चूज़ा कुदक रहा है...।' बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान दिल्ली के चुनाव में कूदा हो। वह पहले भी कूद चुका है और पीएम मोदी पर हमला बोल चुका है, जिसका मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि आंदकवाद को प्रायोजित करने वाला देश हमारे आंतरिक मामलों में दखलंदाजी न करे। नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं और वो मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। 


बीते दिन वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में बीजेपी काफी पिछड़ती हुई दिखाई दी है। इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 59-68 और भाजपा को 2-11 सीट मिल सकती हैं। वहीं, एबीपी-सी वोटर के अनुसार आप को 49-63 और भाजपा को 5-19 सीट मिल सकती हैं। 

टाइम्स नाउ-इस्पोस के अनुसार केजरीवाल की कुर्सी बरकरार रह सकती है और आप को 47 तथा भाजपा को 23 सीट मिल सकती हैं। रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 48-61 और भाजपा को 9-21 सीट मिलने के आसार हैं। 

टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के अनुसार आप को 52-64 और भाजपा को 6-16 सीट मिल सकती हैं। वहीं, नेता-न्यूज एक्स के अनुसार आप के खाते में 53-57 और भाजपा के खाते में 11-17 सीट आ सकती हैं। 

एबीपी के सर्वेक्षण में कहा गया कि आप का वोट प्रतिशत 50.4 और भाजपा का वोट प्रतिशत 36 हो सकता है। वहीं, इंडिया टुडे-एक्सिस पोल के अनुसार दोनों पार्टियों के लिए यह आंकड़ा क्रमश: 56 और 35 प्रतिशत का हो सकता है। 

वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 67 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की थी और भाजपा के खाते में केवल तीन सीट आई थीं। तब दोनों पार्टियों का वोट प्रतिशत क्रमश: 54.3 और 32.3 प्रतिशत था। 

Web Title: delhi election exit poll 2020: kumar vishwas slams on pakistan minister Fawad Chaudhry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे