Delhi Election: EC ने बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा पर लगाया बैन, 48 घंटे तक नहीं कर पाएंगे प्रचार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 25, 2020 03:47 PM2020-01-25T15:47:40+5:302020-01-25T15:47:40+5:30

इससे पहले कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट के संबंध  पुलिस ने शुक्रवार(24 जनवरी) को एफआईआर दर्ज की थी।

Delhi Election: EC bans BJP candidate Kapil Mishra, won't be able to campaign for 48 hours | Delhi Election: EC ने बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा पर लगाया बैन, 48 घंटे तक नहीं कर पाएंगे प्रचार

Delhi Election: EC ने बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा पर लगाया बैन, 48 घंटे तक नहीं कर पाएंगे प्रचार

Highlightsमिश्रा ने अपने विवादित ट्वीट में दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले जैसा बताया था। ट्विटर ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद विवादित ट्वीट को हटा दिया है ।

दिल्ली विधानसूा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग ने प्रचार करने पर बैन लगा दिया है। कपिल मिश्रा अब 48 घंटे प्रचार नहीं कर पाएंगे। चुनाव आयोग ने यह बैन कपिल मिश्रा के एक विवादित बयान की वजह से लगाया है। बता दें कि कपिल मिश्रा चुनान में मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। 

इससे पहले कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट के संबंध  पुलिस ने शुक्रवार(24 जनवरी) को एफआईआर दर्ज की थी। इस संबंध में बीजेपी उम्मीदवार ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस और 'आप' जमीनी स्तर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रही हैं। इसलिए अब वो कोर्ट, पुलिस स्टेशन और कागजों पर मुकाबला करना चाहती हैं। कपिल ने आगे कहा कि उन्होंने किसी तरफ के कानून का उल्लंघन नही किया है। उन्होंने सिर्फ सच बोला है। 



मिश्रा ने अपने विवादित ट्वीट में दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले जैसा बताया था। सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग के अधिकारियों के निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 के तहत मॉडल टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी ।

बहरहाल, ट्विटर ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद विवादित ट्वीट को हटा दिया है । इससे पहले, दिन में चुनाव आयोग ने ट्विटर से उचित कदम उठाने को कहा क्योंकि विवादित ट्वीट से सांप्रदायिक भावनाएं भड़क सकती हैं। चुनाव आयोग ने ट्विटर को कार्रवाई के बारे में भी बताने को कहा था ।

Web Title: Delhi Election: EC bans BJP candidate Kapil Mishra, won't be able to campaign for 48 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे