Delhi Election: आज नामांकन दाखिल करेंगे सीएम केजरीवाल, नई दिल्ली विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं चुनाव

By भाषा | Published: January 20, 2020 04:45 AM2020-01-20T04:45:55+5:302020-01-20T04:45:55+5:30

‘‘आप’’ ने बयान में कहा कि नामांकन दाखिल करने से पहले केजरीवाल रोड शो करेंगे और ऐतिहासिक बाल्मिकी मंदिर में भगवान बाल्मिकी का आशीर्वाद लेंगे।

Delhi Election: CM Kejriwal to file nomination today, contesting from New Delhi Assembly seat | Delhi Election: आज नामांकन दाखिल करेंगे सीएम केजरीवाल, नई दिल्ली विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं चुनाव

Delhi Election: आज नामांकन दाखिल करेंगे सीएम केजरीवाल, नई दिल्ली विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं चुनाव

Highlightsदिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा। केजरीवाल जामनगर हाउस स्थित एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं कल नामांकन भरूंगा। मुझे खुशी होगी अगर आप आशीर्वाद देने आएंगे।’’ उल्लेखनीय है कि केजरीवाल दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं।

‘‘आप’’ ने बयान में कहा कि नामांकन दाखिल करने से पहले केजरीवाल रोड शो करेंगे और ऐतिहासिक बाल्मिकी मंदिर में भगवान बाल्मिकी का आशीर्वाद लेंगे। पार्टी के मुताबिक पंचकुइया मार्ग के जरिये रोड शो कनॉट प्लेस के इनर सर्किल जाएगा और फिर बाबा खड़ग सिंह मार्ग से आउटर सर्किल पर आएगा। रोड शो का समापन पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के नजदीक होगा।

‘‘आप’’ ने बताया कि केजरीवाल जामनगर हाउस स्थित एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने रविवार को दस वादों का ‘‘गारंटी कार्ड’’जारी किया जिसमें उन्होंने दोबारा सत्ता में आने पर छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा और महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोहल्ला मार्शल की नियुक्त सहित वादे किया। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा। 

Web Title: Delhi Election: CM Kejriwal to file nomination today, contesting from New Delhi Assembly seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे