दिल्ली चुनाव: CM अरविंद केजरीवाल ने जारी किया गारंटी कार्ड, जानें 5 साल के लिए दिल्लीवासियों से क्या किया वादा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2020 02:30 PM2020-01-19T14:30:50+5:302020-01-19T14:30:50+5:30

 सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे की ग्रैजुएशन तक अच्छी शिक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। दिल्ली के हर नागरिक और परिवार को अच्छे से अच्छा और मुफ्त इलाज की गारंटी हमारी है। 

Delhi Election 2020: CM Arvind Kejriwal issued Guarantee Card, know what you promised Delhi PPL for 5 years! | दिल्ली चुनाव: CM अरविंद केजरीवाल ने जारी किया गारंटी कार्ड, जानें 5 साल के लिए दिल्लीवासियों से क्या किया वादा!

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Highlights इसके अलावा छात्रों के लिए भी फ्री यात्रा की सुविधा लाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली और यमुना को प्रदूषण से मुक्ति दिलाएंगे। 5 साल के अंदर आप सभी को यमुना में डुबकी जरूर लगवाएंगे, इसकी गारंटी हमारी है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गारंटी कार्ड जारी किया। इस गारंटी कार्ड में केजरीवाल ने आगामी पांच सालों में दिल्लीवासियों से कई सुविधाएं देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह गारंटी कारंटी कार्ड है न कि घोषणा पत्र। उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर घोषणा पत्र जारी होगा। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गारंटी कार्ड जारी करते हुए केजरीवाल ने वादा किया कि  महिलाओं के लिए बस में फ्री यात्रा अगले 5 साल तक जारी रहेगी। इसके अलावा छात्रों के लिए भी फ्री यात्रा की सुविधा लाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली और यमुना को प्रदूषण से मुक्ति दिलाएंगे। 5 साल के अंदर आप सभी को यमुना में डुबकी जरूर लगवाएंगे, इसकी गारंटी हमारी है।



 सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे की ग्रैजुएशन तक अच्छी शिक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। दिल्ली के हर नागरिक और परिवार को अच्छे से अच्छा और मुफ्त इलाज की गारंटी हमारी है। 

उन्होंने कहा कि जबतक दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है तब तक दिल्ली में 24 घंटे बिजली और 200 यूनिट मुफ्त बिजली जारी रहेगी। हमारी सरकार रहने तक आपको मिलने वाला 20 हजार लीटर मुफ्त पानी जारी रहेगा।

Web Title: Delhi Election 2020: CM Arvind Kejriwal issued Guarantee Card, know what you promised Delhi PPL for 5 years!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे