दिल्ली ने पार किया COVID-19 के दूसरे चरण का पीक, सीएम अरविंद केजरीवाल का दावा

By स्वाति सिंह | Published: September 24, 2020 05:06 PM2020-09-24T17:06:28+5:302020-09-24T17:06:28+5:30

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,714 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.56 लाख के पार पहुंच गए।

Delhi crosses second phase of COVID-19, claims CM Arvind Kejriwal | दिल्ली ने पार किया COVID-19 के दूसरे चरण का पीक, सीएम अरविंद केजरीवाल का दावा

दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,56,789 हो गए है।

HighlightsCM अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिली में कोरोना का दूसरे चरण का पीक खत्म होने की कगार पर है। CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में कोरोना मामलों की सेकंड वेव की पीक शायद आ चुकी है।

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिली में कोरोना का दूसरे चरण का पीक खत्म होने की कगार पर है। सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में कोरोना का दूसरा पीक 15 अगस्त को शुरू हुआ और 16 सितंबर से खत्म होने की कगार पर है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में कोरोना मामलों की सेकंड वेव की पीक शायद आ चुकी है। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर तक जो मामले सामने आए वो शायद सैकेंड वेव का पीक था और अब मामले लगातार कम होते जा रही है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि 17 अगस्त के बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने लगी। दिल्ली सरकार ने तुरंत एक्शन लिया और टेस्टिंग को बढ़ाने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि,  20,000 से बढ़ाकर हमने कोरोना टेस्टिंग की संख्या 60 हजार कर दी। कोरोना को हराने का टेस्टिंग सबसे कारगर तरीका है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि 16 सितंबर को दिल्ली में कोरोना के साढ़े चार हजार मामले सामने आए थे। उसके बाद से मामलों में कमी देखने को मिल रही है। सभी एक्सपर्ट का भी यह मानना है कि शायद दिल्ली में जो कोरोना की सेकंड वेव आई थी शायद उसकी भी पिक जा चुकी है।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,714 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.56 लाख के पार पहुंच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या 5,087 पर पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा जानकारी के अनुसार कोविड-19 से 36 और लोगों की मौत हो गई। वर्तमान में दिल्ली में 30,836 मरीजों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,56,789 हो गए है। 

Web Title: Delhi crosses second phase of COVID-19, claims CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे