केजरीवाल सरकार ने केंद्र से कहा- बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो, राज्यों की मांग पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आगे बढ़ाने पर कर रहा मंथन

By एसके गुप्ता | Published: April 13, 2021 05:46 PM2021-04-13T17:46:34+5:302021-04-13T17:48:32+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

delhi covid Kejriwal government Center Board examinations canceled union education ministry advancing states demand | केजरीवाल सरकार ने केंद्र से कहा- बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो, राज्यों की मांग पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आगे बढ़ाने पर कर रहा मंथन

दिल्ली में छह लाख बच्चे सीबीएसई की परीक्षा देंगे। करीब एक लाख अध्यापक इसमें शामिल होंगे।

Highlightsसरकार से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करके ऑनलाइन परीक्षाओं समेत वैकल्पिक तरीके खोजने की अपील की।केजरीवाल ने सचेत किया कि परीक्षाएं आयोजित करने से संक्रमण व्यापक स्तर पर फैल सकता है।परीक्षा केंद्रों में संक्रमण के बड़ी संख्या में मामले सामने आ सकते हैं।

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में बोर्ड परीक्षाएं टलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करके ऑनलाइन परीक्षा कराने सहित वैकल्पिक तरीके खोजने की अपील की है।

उन्होंने कहा है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 13500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। ऐसे समय में परीक्षाएं आयोजित करने से संक्रमण व्यापक स्तर पर फैल सकता है और परीक्षा केंद्रों में संक्रमण के मामले बड़ी संख्या में सामने आ सकते हैं। राज्यों से उठ रही मांग के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में भी सीबीएसई की परीक्षाओं का शेड्यूल आगे बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में छह लाख बच्चे सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की परीक्षा देंगे। करीब एक लाख अध्यापक इसमें (इन परीक्षाओं के आयोजन में) शामिल होंगे। इससे परीक्षा केंद्रों में संक्रमण के मामले बड़ी संख्या में सामने आ सकते है, जिसके कारण व्यापक स्तर पर संक्रमण फैल सकता है।

बच्चों का जीवन और स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं केंद्र से सीबीएसई परीक्षाएं रद्द करने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ऑनलाइन परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को अगली कक्षाओं में भेजने जैसे तरीकों को खोज सकता है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘कई देशों ने ऐसा किया है, भारत में भी कुछ राज्य ऐसा कर रहे हैं। कुछ वैकल्पिक तरीकों पर विचार किया जा सकता है। बच्चों को ऑनलाइन परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जा सकता है, लेकिन परीक्षाएं रद्द होनी चाहिए। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चार मई से आरंभ होंगी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस परीक्षाओं को रद्द या स्थगित करने की मांग तेजी से बढ़ रही है।

Web Title: delhi covid Kejriwal government Center Board examinations canceled union education ministry advancing states demand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे