दिल्लीः निर्भया मामले की सुनवाई करने वाले जज का ट्रांसफर

By भाषा | Published: January 24, 2020 08:46 PM2020-01-24T20:46:12+5:302020-01-24T20:46:12+5:30

दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जिला न्यायाधीश, पटियाला हाउस कोर्ट को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा का स्थानांतरण एक वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर उच्चतम न्यायालय में अतिरिक्त रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है। 

Delhi court judge hearing Nirbhaya case transferred | दिल्लीः निर्भया मामले की सुनवाई करने वाले जज का ट्रांसफर

File Photo

दिल्ली में 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में फांसी की सजा पाये चार दोषियों के खिलाफ हाल ही में मृत्यु वारंट जारी करने वाले सत्र न्यायाधीश का स्थानांतरण कर दिया गया है। 

दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जिला न्यायाधीश, पटियाला हाउस कोर्ट को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा का स्थानांतरण एक वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर उच्चतम न्यायालय में अतिरिक्त रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है। 

अरोड़ा स्थानांतरण से पहले निर्भया बलात्कार मामले के अलावा अन्य मामलों की सुनवायी कर रहे थे। मामले को जल्द ही किसी अन्य न्यायाधीश को सौंपे जाने की संभावना है। चारों दोषियों को फांसी एक फरवरी को सुबह छह बजे होनी है। 

Web Title: Delhi court judge hearing Nirbhaya case transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे