गोडसे को 'पहला हिंदू आतंकी' बताने के मामले में कमल हासन के खिलाफ सुनवाई टली, जाने पूरा मामला

By एएनआई | Published: November 22, 2019 06:21 PM2019-11-22T18:21:31+5:302019-11-22T18:21:31+5:30

कमल हासन ने इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि 'आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू है, जिसका नाम नाथू राम गाडसे है।'

Delhi court adjourns hearing on complaint against kamal hassan on Godse remarks | गोडसे को 'पहला हिंदू आतंकी' बताने के मामले में कमल हासन के खिलाफ सुनवाई टली, जाने पूरा मामला

गोडसे को 'पहला हिंदू आतंकी' बताने के मामले में कमल हासन के खिलाफ सुनवाई टली, जाने पूरा मामला

दिल्ली की एक विशेष अदालत ने इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान कमल हासन के 'नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकवादी' बताने वाले बयान के खिलाफ दर्ज शिकायत में सुनवाई 9 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी। अदालत ने शुक्रवार को ये निर्देश दिये।

मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) पार्टी के नेता कमल हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू रामगोडसे  पर कथित तौर पर ये टिप्पणी की थी। इसी साल मई में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु में हसन ने कथित तौर पर कहा, 'मैं ये इसलिए नहीं कह रहा हूं यह, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम हैं। मैं महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं। आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू है, जिसका नाम नाथू राम गाडसे है।'

इस बयान पर उस समय खूब विवाद मचा था। इसके बाद एक संगठन हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने कमल हासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें विष्णु गुप्ता ने धार्मिक शत्रुता को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाएं आहत करने की बात कही।

इस मामले में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित आनंद अगली सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता का बयान दर्ज कर सकते हैं।

Web Title: Delhi court adjourns hearing on complaint against kamal hassan on Godse remarks