दिल्ली में कोरोना से बुरा हाल, केजरीवाल बोले- 100 से भी कम ICU बेड बचे, ऑक्सीजन की भी कमी

By विनीत कुमार | Published: April 18, 2021 01:10 PM2021-04-18T13:10:11+5:302021-04-18T13:16:06+5:30

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है राजधानी में ऑक्सीजन की कमी और आईसीयू बेड भी 100 से कम रह गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मदद की गुजारिश की है।

Delhi Coronavirus Arvind Kejriwal says Less than 100 ICU beds left and oxygen shortage | दिल्ली में कोरोना से बुरा हाल, केजरीवाल बोले- 100 से भी कम ICU बेड बचे, ऑक्सीजन की भी कमी

दिल्ली में कोरोना से बुरा हाल, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल गांव और कुछ स्कूलों में कोविड मरीजों को रखने की हो रही है व्यवस्थाअरविंद केजरीवाल ने कहा- इन जगहों पर करीब 6000 बेड अगले दो से तीन दिन में तैयार किए जाएंगेअरविंद केजरीवाल के अनुसार उन्होंने दिल्ली के हालात को लेकर अमित शाह और हर्षवर्धन से भी बात की है

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना महामारी अपने सबसे खतरनाक स्तर पर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में पिछले 24 घंटे में ही पॉजिटिविटि रेट अब 24 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा है कि करीब 25 हजार नए मामले सामने आए हैं और ऐसे में स्थिति चिंताजनक है।

दिल्ली में 100 से कम आईसीयू बेड

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब 100 से भी कम आईसीयू बेड बचे हैं और ऑक्सीजन की भी कमी हो गई है। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली की स्थिति को लेकर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की है और हालात की जानकारी भी दी गई है।

बकौल केजरीवाल कि दिल्ली में अभी कुल 10 हजार बेड हैं। इसमें केंद्र सरकार के अस्पताल भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार इसमें से केवल 1800 कोविड मरीजों के लिए रिजर्व हैं। केजरीवाल ने केंद्र से गुजारिश की कि जल्द से जल्द 7 से 10 हजार और बेड की व्यवस्था कराई जाए।

कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज और स्कूलों में रखे जाएंगे कोरोना मरीज

केजरीवाल ने इस बात की भी घोषणा की कि स्थिति को देखते हुए राष्ट्रमंडल खेल गांव और कुछ स्कूलों में कोविड मरीजों को रखने की व्यवस्था की जा रही है। इन जगहों पर कोविड मरीजों के लिए करीब 6000 बेड की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही सरकार और बेड की व्यवस्था की कोशिश करने में जुटी है।

केजरीवाल ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में ऑक्सीजन सुविधा वाले इन 6000 बेड की व्यवस्था कर ली जाएगी।इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी है और प्रदेश सरकार ने केंद्र से यहां ऑक्सीजन की आपूर्ति तत्काल बढ़ाने का अनुरोध किया है। 

Web Title: Delhi Coronavirus Arvind Kejriwal says Less than 100 ICU beds left and oxygen shortage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे