दिल्ली में कोरोना के 2008 नए मरीज, संक्रमित संख्या पहुंची एक लाख 2 हजार के पार, अबतक 3165 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: July 8, 2020 05:10 AM2020-07-08T05:10:52+5:302020-07-08T05:10:52+5:30

Delhi corona Update: 23 जून को दिल्ली में 24 घंटे में सबसे अधिक 3,947 नये मामले सामने आए थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में नये मामलों में उतार-चढाव आया है और आंकड़ों में कोई खास रूझान नजर नहीं आया है।

Delhi corona Update: 2008 new Covid-19 cases in Delhi, death toll at 3165 | दिल्ली में कोरोना के 2008 नए मरीज, संक्रमित संख्या पहुंची एक लाख 2 हजार के पार, अबतक 3165 मरीजों की मौत

दिल्ली में बढ़े कोरोना वायरस के मामले। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,008 नये मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 1.02 लाख से अधिक हो गई है।

नई दिल्लीः दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,008 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 1.02 लाख से अधिक हो गई है जिनमें से 3,165 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई है। 

उल्लेखनीय है कि 23 जून को दिल्ली में 24 घंटे में सबसे अधिक 3,947 नये मामले सामने आए थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में नये मामलों में उतार-चढाव आया है और आंकड़ों में कोई खास रूझान नजर नहीं आया है। शहर में 28 जून से लेकर छह जुलाई तक कोविड-19 के नये मामले इस प्रकार रहे :28 जून (2,889), 29 जून (2,084), 30 जून(2,199) और एक जुलाई (2,442), दो जुलाई (2,373), तीन जुलाई (2,520),चार जुलाई (2,505), पांच जुलाई (2,244) और छह जुलाई (1,379)। सोमवार को दिल्ली में मृतकों की संख्या 3,115 थी। 

मंगलवार के बुलेटिन के अनुसार, मृतक संख्या 3,165 हो गई और संकमण के कुल मामले बढ़ कर 1,02,831 हो गए। इस बीच दिल्ली सरकार के कोविड-19 समर्पित अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल को आईसीएमआर से 200 मरीजों पर प्लाज्म थेरेपी करने की मंजूरी मिल गयी। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

बुलेटिन के अनुसार अबतक कोविड-19 संक्रमण के 74,217 मरीज स्वस्थ हो चुके है या अन्यत्र चले गये हैं। फिलहाल 25,449 मरीजों का उपचार चल रहा है। यहां 6,79,831 परीक्षण किये गये हैं। दिल्ली में प्रति दस लाख पर कोविड-19 परीक्षण से गुजरने वालों की संख्या फिलहाल 35,780 हैं। 

 

Web Title: Delhi corona Update: 2008 new Covid-19 cases in Delhi, death toll at 3165

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे