दिल्ली में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया गया, नहीं चलेगी मेट्रो, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

By विनीत कुमार | Published: May 9, 2021 12:20 PM2021-05-09T12:20:07+5:302021-05-09T12:37:00+5:30

Coronavirus In Delhi: दिल्ली में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा रविवार को की।

Delhi corona lockdown extended till 17 May, Metro services to be suspended | दिल्ली में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया गया, नहीं चलेगी मेट्रो, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया गया (फोटो-एएनआई)

Highlightsदिल्ली में कोरोना लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ाने की घोषणामुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- इस बार लॉकडाउन पहले के मुकाबले और कड़ा होगाकोरोना के इस साल बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है

दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि को 17 मई (सोमवार) सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस बार लॉकडाउन में पहले से ज्यादा सख्त पाबंदी लागू रहेगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान दिल्ली में मेट्रो सेवाएं भी स्थगित रहेंगी।

केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा करते हुए कहा, 'पॉजिटिविटि रेट नीचे गया है लेकिन अभी भी हम ढिलाई नहीं बरत सकते। हमें लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत है।' दिल्ली में दरअसल संक्रमण दर 35 प्रतिशत से गिरकर 23 प्रतिशत तक आ गया है। हालांकि डॉक्टर्स का मानना है कि ये भी बहुत ज्यादा है।

केजरीवाल ने आगे कहा, 'लॉकडाउन के समय को हमने हमारे हेल्थकेयर ढांचे को और मजबूत करने में लगाया। दिल्ली में अहम मुद्दा ऑक्सीजन का था। केंद्र की मदद से अब स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है।'

दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन का चौथा हफ्ता

दिल्ली में कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन का ये चौथा हफ्ता होगा। गौरतलब है कि इस साल कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन है। राजधानी में शनिवार को कोविड-19 से 332 और लोगों की मौत हो गई थी और संक्रमण के 17,364 नए मामले सामने आए।

यह लगातार तीसरा दिन रहा जब संक्रमण दर 25 प्रतिशत से नीचे रही। वहीं, पिछले छह दिनों में यह पांचवीं बार है कि यहां कोरोना वायरस के रोजाना मामले 20000 से नीचे रहे। दिल्ली में अब तक कोरोना से 19,071 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 87,907 है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Delhi corona lockdown extended till 17 May, Metro services to be suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे