अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता को अगवा कर जान मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

By पल्लवी कुमारी | Published: January 12, 2019 11:11 PM2019-01-12T23:11:42+5:302019-01-12T23:11:42+5:30

दिल्ली पुलिस ने  सीएम केजरीवाल की बेटी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफीसर्स (PSO) दे दिया है जो उनकी सुरक्षा करेगा। मामले की जांच की जिम्मेदारी साइबर सेल को सौंपी गई है। 

Delhi CMO received anonymous mail threatened to kidnap CM Arvind Kejriwal's daughter | अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता को अगवा कर जान मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता को अगवा कर जान मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी को अपहरण करने की धमकियां मिल रही हैं। दिल्ली पुलिस के सुत्रों के मुताबिक धमकी भरे मेल ल 9 जनवरी की शाम सीएम के ऑफिशल मेल आईडी पर भेजे गए हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने  सीएम केजरीवाल की बेटी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफीसर्स (PSO) दे दिया है जो उनकी सुरक्षा करेगा। मामले की जांच की जिम्मेदारी साइबर सेल को सौंपी गई है। 

मेल में किडनैपिंग करने की धमकी दी हुई थी। मेल में चुनौती देते हुए लिखा है,'आप अपनी बेटी को बचा सकते हैं तो बचा लें, वरना अपहरण कर लेंगे'। मेल सीएमओ की तरफ से सिक्यॉरिटी ऑफिसर को आगे भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीएमओ को 9 जनवरी की शाम तीनों मेल कुछ गैप पर की गई हैं। पहले दो मेल मे तकरीबन 20 मिनट का गैप था। पहले मेल में अगवा करने की धमकी थी तो दूसरे मेल में कई और धमकी भरी बातें लिखी हुई थी। । तीसरे ईमेल में उसी आईडी से यह बताया गया कि यह मेल फेक है। 

बता दें कि सीएम केजरीवाल की बेटी का नाम हर्षिता है। अरविंद केजरीवाल के दो बच्चे हैं, बेटी हर्षित केजरीवाल और बेटा पुलकित केजरीवाल। हर्षिता ने 2014 में तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने 12 वीं कक्षा के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। हर्षिता के पास इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT-Delhi) से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री है।

जुलाई, 2018 में हर्षिता केजरीवाल ने महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर जिले में अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि का दौरा किया। उनके साथ अरविंद केजरीवाल के भाई भी थे। पंजाब चुनावों के दौरान, हर्षिता ने अपने पिता के साथ प्रचार भी किया था

Web Title: Delhi CMO received anonymous mail threatened to kidnap CM Arvind Kejriwal's daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे