दिल्ली: CM केजरीवाल का कांग्रेस पर हमला, कहा- अहंकारी हो गयी है पार्टी, जमानत गंवा बैठेंगे उम्मीदवार

By भाषा | Published: March 10, 2019 05:11 AM2019-03-10T05:11:08+5:302019-03-10T05:11:08+5:30

मुस्तफाबाद में एक जनसभा में केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस को गठबंधन करने के लिए राजी करने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं समझ पायी।

Delhi: CM Kejriwal said congress has arrogant will sit for bail candidates | दिल्ली: CM केजरीवाल का कांग्रेस पर हमला, कहा- अहंकारी हो गयी है पार्टी, जमानत गंवा बैठेंगे उम्मीदवार

दिल्ली: CM केजरीवाल का कांग्रेस पर हमला, कहा- अहंकारी हो गयी है पार्टी, जमानत गंवा बैठेंगे उम्मीदवार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ने के कांग्रेस के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी को ‘अहंकारी’ करार देते हुए दावा किया कि चुनाव में उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी। मुस्तफाबाद में एक जनसभा में केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस को गठबंधन करने के लिए राजी करने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं समझ पायी। उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस लोकसभा चुनाव में दिल्ली में अपनी जमानत गंवा बैठेगी।’’

केजरीवाल का मोदी पर निशाना

इससे पहले महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता अवधूत वाघ ने शुक्रवार को संभवत: अरविंद केजरीवाल को गाली दी, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करते हुए कहा कि पार्टी के इस पदाधिकारी को आप (मोदी) ट्विटर पर फॉलो करते हैं। 

दरअसल, अवधूत वाघ ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तानी सेना का एक सीक्रेट कर्नल भारत में छिपकर पाकिस्तान के लिये काम कर रहा है...।’’ इसके बाद वाघ ने इससे भी निचले दर्जे की एक टिप्पणी की।इस पर, केजरीवाल ने पटलवार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी। आप इसको ट्विटर पर फ़ॉलो करते हो। आपका चेला है। भाजपा का पदाधिकारी है।

केजरीवाल ने आगे कहा, ‘‘गाली हमारे वाले भी दे सकते हैं। पर हम हिन्दू हैं। हमारी हिन्दू सभ्यता हमें गाली देना नहीं सिखाती।’’ आप नेता प्रीति शर्मा मेनन ने केजरीवाल के खिलाफ वाघ की टिप्पणी को लोकतंत्र का अपमान करार दिया और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई पुलिस को नफरत और हिंसा उकसाने की कोशिश करने को लेकर वाघ के खिलाफ संज्ञान लेना चाहिए तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’’ 

 

Web Title: Delhi: CM Kejriwal said congress has arrogant will sit for bail candidates