दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने की 100 और मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत, कहा- अगले महीने तक सौ और खुलेंगे

By भाषा | Published: October 19, 2019 06:22 PM2019-10-19T18:22:53+5:302019-10-19T18:22:53+5:30

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक नवनिर्मित 100 मोहल्ला क्लीनिकों में हर साल 36 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज होगा। इससे प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी।

Delhi: CM Kejriwal Inaugurates 100 more mohalla clinics, hundred more to be opened by next month | दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने की 100 और मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत, कहा- अगले महीने तक सौ और खुलेंगे

दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने की 100 और मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत, कहा- अगले महीने तक सौ और खुलेंगे

Highlightsइसके साथ दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या 302 हो गयी है।इसके साथ दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या 302 हो गयी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को 100 नवनिर्मित मोहल्ला क्लीनिकों का शुभारंभ किया। मोहल्ला क्लीनिक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा की तरह है, जिसका उद्देश्य लोगों को उनके पड़ोस में चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराना है। इसके साथ दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या 302 हो गयी है।

इसके साथ दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या 302 हो गयी है।और आप सरकार शहर में प्रत्येक किलोमीटर पर ऐसे सुविधा केंद्रों की स्थापना करना चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल में आप सरकार ने कई जन कल्याणकारी काम किए जैसा देश में किसी भी सरकार ने अब तक नहीं किया है।

केजरीवाल ने कहा कि पहले लोगों को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता था लेकिन मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना के कारण लोगों को उनके पड़ोस में स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की मोहल्ला क्लीनिक की सराहना दुनिया भर में हो रही है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार जल्द ही किराये के आवास में मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना करेगी । उन्होंने दावा किया कि दुनिया में पहली बार एक साथ 100 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोगों के लिए खोले गए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक नवनिर्मित 100 मोहल्ला क्लीनिकों में हर साल 36 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज होगा। इससे प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी । जैन ने कहा कि 70 साल में शहर में केवल 260 औषधालय खुले लेकिन पिछले कुछ साल में 302 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए जिसमें 212 तरह की जांच मुफ्त है । आप सरकार का लक्ष्य शहर में 1,000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का है। 

Web Title: Delhi: CM Kejriwal Inaugurates 100 more mohalla clinics, hundred more to be opened by next month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे