दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित हैदराबाद की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, तेलांगना सरकार को देंगे 15 करोड़

By अनुराग आनंद | Published: October 20, 2020 01:03 PM2020-10-20T13:03:27+5:302020-10-20T13:03:27+5:30

हैदराबाद में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

Delhi CM Kejriwal help flood affected Hyderabad, will give 15 crore to Telangana government | दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित हैदराबाद की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, तेलांगना सरकार को देंगे 15 करोड़

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsहैदराबाद के कई इलाकों में 150 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड़ की गई है।डिजास्टर रिस्पांस फोर्स लगातार जल-जमाव को साफ करने के लिए काम कर रहा है।

नई दिल्ली:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि हैदराबाद में बाढ़ ने जो तबाही मचाई है, ऐसे वक्त में दिल्ली के लोग हैदराबाद के हमारे भाई-बहनों के साथ खड़े हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार राहत कार्यों के लिए तेलांगना सरकार को 15 करोड़ रुपये देगी।   

इससे पहले बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को शहर के बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

इसके अलावा जिन लोगों के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, उन्हें एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए 50 हजार रुपये की मदद का एलान किया।

मुख्यमंत्री का मानना है कि चावल और दाल जैसी आवश्यक वस्तुएं बाढ़ के चलते नष्ट हो चुकी हैं। इसलिए 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का वितरण मंगलवार से ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने मुख्य सचिव सोमेश कुमार को आर्थिक सहायता वितरण की निगरानी करने के लिए कहा है।

बात दें कि तेलंगाना में आसमान से बरसी आफत में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। राज्य में 50 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई थी। भारी बारिश के चलते हैदराबाद के कई क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है। जिले के रमंतापुर और अंबरपेट क्षेत्र में सड़को में जलभराव के कारण नावों द्वारा लोगों को बचाया जा रहा है और उन तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। तेलंगाना के साथ ही पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी आसमान से आफत बरसी है।

Web Title: Delhi CM Kejriwal help flood affected Hyderabad, will give 15 crore to Telangana government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे