दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल बोले-अफसरों को दिया निर्देश, किसी प्रवासी को न हो तकलीफ

By अनुराग आनंद | Published: May 17, 2020 05:00 PM2020-05-17T17:00:40+5:302020-05-17T17:00:40+5:30

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां रह रहे मजदूरों के देखभाल की जिम्मेदारी हमारी है।

Delhi CM Arvind Kejriwal said - instructions given to officers, no migrant should suffer | दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल बोले-अफसरों को दिया निर्देश, किसी प्रवासी को न हो तकलीफ

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस की वजह से 19 और लोगों की मौत हो गई।दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मृतकों की संख्या बढ़कर 148 हो गई।

नई दिल्ली: देश भर में काफी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अब भी फंसे हुए हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि किसी भी प्रवासी को दिल्ली में रहने में दिक्कत न हो इसके लिए सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी हमारी है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस की वजह से 19 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 148 हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में संक्रमण के 422 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,755 हो गई।

शनिवार को मामलों की कुल संख्या 9,333 थी और 129 लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार को 472 नए मामले सामने आए थे जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 400 से ज्यादा मामले आए।

इस महामारी पर दिल्ली सरकार के सलाहकार और आईएलबीएस के डायरेक्टर डॉ. एसके सरीन ने चेताया है कि जुलाई तक संक्रमण के चरम पर पहुंचने की आशंका है। वहीं, देश में कोविड-19 के कारण बीते 24 घंटे में और 120 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 2,872 हो गई। इसी अवधि में संक्रमण के 4,987 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार सुबह कुल मामले बढ़कर 90,927 हो गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये आंकड़े शनिवार सुबह आठ बजे से सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में 53,946 मरीजों का इलाज चल रहा है, 34,108 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया।

 

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal said - instructions given to officers, no migrant should suffer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे