मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लगाई राबिया स्‍कूल के प्रबंधन की क्लास, बच्चियों को बेसमेंट में किया था कैद

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 12, 2018 12:35 PM2018-07-12T12:35:02+5:302018-07-12T13:11:21+5:30

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल द्वारा  5 से 6 साल की मासूम बच्चियों को कथित तौर पर बेसमेंट में कैद किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया गुरुवार सुबह राबिया स्कूल पहुंचे।

delhi CM Arvind Kejriwal Deputy CM Manish Sisodia visits Rabia girls Public School today | मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लगाई राबिया स्‍कूल के प्रबंधन की क्लास, बच्चियों को बेसमेंट में किया था कैद

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लगाई राबिया स्‍कूल के प्रबंधन की क्लास, बच्चियों को बेसमेंट में किया था कैद

नई दिल्ली, 12 जुलाई। दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल द्वारा  5 से 6 साल की मासूम बच्चियों को कथित तौर पर बेसमेंट में कैद किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया गुरुवार सुबह राबिया स्कूल पहुंचे।

यह भी पढ़ें: स्कूल फीस देने में देरी हुई तो प्रिंसिपल ने बच्चियों को बेसमेंट में किया कैद, FIR दर्ज

सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने इस दौरान स्कूल प्रंबंधन, प्रिंसिपल और अभिभावकों से बातचीत कर इस पूरे मामले पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यंत्री केजरीवाल ने फीस न मिलने के चलते कथित तौर पर बेसमेंट में बंद की गई मासूम बच्चियों से भी बातचीत की। वहीं दूसरी ओर विवाद बढ़ने के बाद स्कूल की पुराने छात्रओं ने स्कूल के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया।



दरअसल, दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गालीब गली के पास लाल बल्ली मारान की गली कासिमजान में राबिया गर्ल्स पब्लिस स्कूल स्थित है। अभिभावकों का आरोप है कि फीस समय पर जमा न होने पर स्कूल प्रबंधन ने नर्सरी और केजी की बच्चियों को बेसमेंट में बद कर दिया था।

यह भी पढ़ें: स्कूल द्वारा 59 बच्चियों को बंधक के मामले में दिल्ली CM केजरीवाल ने मांगी रिपोर्ट

हांलाकि जब हमने फोन पर स्कूल की प्रिंसिपल नाहिद उस्मानी से बात करना चाही तो उन्होंने बात करने से साफ इनकार कर दिया। जब उनसे हमने पूछा कि क्या केवल फीस जमा नहीं होने के चलते आपके स्कूल में बच्चियों को बेसमेंट में कैद कर लिया गया था, इस सवाल का जवाब देने की बजाय उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा कि ये बात करने का समय नहीं है आप कल स्कूल के ऑफिस आकर बात करो। मैं अभी फोन पर बात नहीं कर सकती। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: delhi CM Arvind Kejriwal Deputy CM Manish Sisodia visits Rabia girls Public School today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे