Delhi Chunav congress-aap: कांग्रेस से 5 बार विधायक रहे मतीन के बेटे और बहू आप में?, सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने आप अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष पद दिया इस्तीफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2024 05:34 AM2024-10-30T05:34:42+5:302024-10-30T05:35:31+5:30

Delhi Chunav congress-aap: ‘आप’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ऐलान किया कि कांग्रेस नेता चौधरी जुबैर अहमद और पत्नी शगुफ्ता चौधरी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल हो गए।

Delhi Chunav congress-aap 5-time Congress MLA Mateen Ahmed Son and bAHU join AAP Seelampur MLA Abdul Rehman resigns post AAP Minority Front President | Delhi Chunav congress-aap: कांग्रेस से 5 बार विधायक रहे मतीन के बेटे और बहू आप में?, सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने आप अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष पद दिया इस्तीफा

file photo

Highlightsसीलमपुर से अब्दुल रहमान का टिकट काटकर उनकी जगह चौधरी जुबैर अहमद को मैदान में उतार सकती है। यह अच्छी बात है कि आप परिवार बढ़ रहा है।राजनीतिक व्यवस्था में “वैचारिक मतभेद असामान्य” नहीं हैं।

Delhi Chunav congress-aap: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे और बहू मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। बाबरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद और उनकी पत्नी एवं चौहान बांगर से पार्षद शगुफ्ता चौधरी के साथ सत्तारूढ़ दल में शामिल होने से ‘आप’ में बैचेनी पैदा हो गई और सीलमपुर से मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। ‘आप’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ऐलान किया कि कांग्रेस नेता चौधरी जुबैर अहमद और उनकी पत्नी शगुफ्ता चौधरी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल हो गए। केजरीवाल पार्टी के संयोजक भी हैं।

‘आप’ के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि ऐसी अटकलें हैं कि पार्टी सीलमपुर से अब्दुल रहमान का टिकट काटकर उनकी जगह चौधरी जुबैर अहमद को मैदान में उतार सकती है। बाद में अब्दुल रहमान ने ‘आप’ के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विचारों में बढ़ते फासले को देखते हुए यह फैसला लिया है।

उम्मीद है कि पार्टी और समर्थक मेरे इस कदम को समझेंगे।” हालांकि, सीलमपुर विधायक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह पार्टी से नाराज नहीं हैं और उन्होंने परिवार की बढ़ती जिम्मेदारी के कारण इस्तीफा देने का फैसला किया। चौधरी जुबैर अहमद के सत्तारूढ़ दल में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, “यह अच्छी बात है कि आप परिवार बढ़ रहा है।”

‘एक्स’ पर उनके पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक राजनीतिक व्यवस्था में “वैचारिक मतभेद असामान्य” नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैं पार्टी से नाराज नहीं हूं। बात यह है कि मुझ पर अपनी बेटियों की शादी की जिम्मेदारी है और मैं परिवार का काम करने वाला एकमात्र सदस्य हूं। मेरे लिए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को वक्त देना मुश्किल हो रहा था और मैंने पार्टी नेताओं को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया था।” 

Web Title: Delhi Chunav congress-aap 5-time Congress MLA Mateen Ahmed Son and bAHU join AAP Seelampur MLA Abdul Rehman resigns post AAP Minority Front President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे