कोरोना का कहर: सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू, जानें क्‍या रहेगा बंद और क्‍या रहेगा खुला

By अमित कुमार | Published: April 15, 2021 01:47 PM2021-04-15T13:47:02+5:302021-04-15T14:52:05+5:30

Arvind Kejriwal govt likely to announce weekend curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक चलेगा।

Delhi chief minister Arvind Kejriwal govt likely to announce weekend curfew in Delhi; check out details | कोरोना का कहर: सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू, जानें क्‍या रहेगा बंद और क्‍या रहेगा खुला

सीएम अरविंद केजरीवाल। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइस कर्फ्यू में दिल्ली सरकार ने लोगों को थोड़ी सहूलियतें भी दी है।वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा।सीएम ने कहा है कि जरूरी सेवाओ से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति होगी।

Arvind Kejriwal govt likely to announce weekend curfew: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की, आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू के दौरान अनुमति होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 बिस्तरों की कमी नहीं है। दिल्ली में मॉल, जिम, स्पा, सभागार बंद रहेंगे; सिनेमाघरों में केवल 30 प्रतिशत लोगों की अनुमति होगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि दिल्ली में विवाह समारोहों में शामिल होने वाले लोगों को ई-पास दिया जाएगा ताकि सप्ताहांत के कर्फ्यू के दौरान उन्हें आवाजाही में आसानी हो। दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नगर निगम के प्रत्येक जोन में हर दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार लगेगा।

सार्वजनिक स्थानों पर कोविड संबंधी नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा। आज जिन प्रतिबंधों की घोषणा की गई, वे दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक हैं। दिल्ली के रेस्तरां में केवल भोजन पैक कराकर ले जाने की सुविधा होगी, रेस्तरां के भीतर बैठकर खाना खाने की मनाही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बड़े पैमाने पर बेड उपलब्ध कराने के लिए प्रयास जारी हैं। केजरीवाल ने घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में रेस्तरांओं को खाना घर पहुंचाने की अनुमति नहीं होगी। 

साथ ही कहा कि एक क्षेत्र में प्रतिदिन केवल एक ही साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति होगी तथा कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत पाने वालों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कदम भी उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले रोज बढ़ रहे हैं और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पाबंदियां लगानी जरूरी हैं। केजरीवाल ने कहा कि सरकार कोविड संबंधी व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाना आदि को सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करेगी क्योंकि कुछ लोग अब भी इसका पालन नहीं कर रहे हैं। 

Web Title: Delhi chief minister Arvind Kejriwal govt likely to announce weekend curfew in Delhi; check out details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे