पटना से दिल्ली जा रहे विमान में लगी आग, बैठे थे 185 यात्री, पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया

By विनीत कुमार | Published: June 19, 2022 01:04 PM2022-06-19T13:04:42+5:302022-06-19T13:32:54+5:30

पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट के यात्री विमान में आग लगने की जानकारी सामने आने के बाद उसे पटना में सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में 185 यात्री सवार थे।

Delhi bound SpiceJet flight returns to Patna airport after reporting fire in aircraft, All passengers safely rescued | पटना से दिल्ली जा रहे विमान में लगी आग, बैठे थे 185 यात्री, पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया

पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में लगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली जाने वाले विमान में लगी आग।विमान में 185 यात्री सवार थे, उड़ान के कुछ देर बाद ही स्थानीय लोगों ने विमान में आग देखा।डीजीसीए के अनुसार उड़ान के समय किसी पक्षी के विमान से टकराने की वजह से इंजन में लगी आग।

पटना: बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली जा रहे एक विमान में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, उड़ान के कुछ देर बाद ही विमान में आग लगने की बात सामने आई। इसके बाद आननफानन में प्लेन को वापस पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। इसमें 185 यात्री बैठे थे। विमान स्पाइसजेट कंपनी की थी।

घटना के बारे में पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया, 'स्थानीय लोगों ने विमान में आग देखा। इसके बाद उन्होंने जिला और हवाईअड्डे के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद दिल्ली जाने वाली उड़ान पटना हवाई अड्डे पर लौट आई। सभी 185 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। तकनीकी खराबी इस घटना की वजह है। इंजीनियरिंग टीम  आगे की जांच कर रही है।'


चिड़िया के टकराने से लगी आग: डीजीसीए

विमान में आग लगने के कारणों के बारे में जांच जारी है। इस बीच नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि उड़ान के समय किसी पक्षी के विमान से टकराने की वजह से ऐसा हुआ। उड़ान के ठीक बाद नीचे जमीन से कुछ लोगों ने विमान के बाएं इंजन से आग की लपटों को उठते देखा।

इसके बाद मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई। डीजीसीए सूत्रों के अनुसार आग लगने के बाद पायलट ने क्षतिग्रस्त इंजन को बंद किया और फिर पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

ये विमान पटना से 12 बजतक 10 मिनट पर उड़ा था। टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक इंजन में आग लग गई। आग की लपटों को नीचे से लोगों ने देखा। बताया जा रहा है कि पटना के फुलवारी शरीफ के लोगों ने अपने घरों से विमान के एक पंखे से आग को निकलते देखा।

Web Title: Delhi bound SpiceJet flight returns to Patna airport after reporting fire in aircraft, All passengers safely rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे