दिल्ली चुनावः केजरीवाल पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, कहा- हम पर किया था षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा व्यवहार

By रामदीप मिश्रा | Published: January 21, 2020 06:54 PM2020-01-21T18:54:30+5:302020-01-21T18:56:44+5:30

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

delhi assembly polls: kumar vishwas slams on kejriwal over nomination file issue | दिल्ली चुनावः केजरीवाल पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, कहा- हम पर किया था षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा व्यवहार

File Photo

Highlightsमसहूर कवि कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर तंज कसा है। कुमार ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जिस अन्ना को पिता कहा, जिस योगेंद्र यादव को बड़ा भाई कहा, जिस दोस्त को छोटा भाई कहा, उन सब के साथ जैसा षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा व्यवहार किया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपना पर्चा भर रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर जामनगर पहुंचे। यहां उन्हें पर्चा दाखिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इस बीच राजनीति गरमा गई और मसहूर कवि कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर तंज कसा है। 

कुमार ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए पूछा, 'फैमिली? जिस अन्ना को पिता कहा, जिस योगेंद्र यादव को बड़ा भाई कहा, जिस दोस्त को छोटा भाई कहा, उन सब के साथ जैसा षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा व्यवहार किया था, इन बेचारों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करोगे क्या? कम से कम, “परिवार-संस्कार-सरोकार” जैसे शब्दों को तो बख्श दो अब।'

दरअसल, आप नेता सौरभ भारद्वाज के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा था, 'कोई बात नहीं। उनमें से कई पहली बार नामांकन दाखिल कर रहे हैं। उनसे गलती हो सकती है। हमने भी पहली बार गलतियां की थीं। हमें उनका साथ देना चाहिए। मैं उनके साथ इंतजार का आंनद उठा रहा हूं। वे सभी मेरे परिवार का हिस्सा हैं।'


इससे पहले नामांकन में हो रही देरी को लेकर नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'अपना नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहा हूं। मेरा टोकन नंबर 45 है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए यहां कई लोग हैं। मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं।'

आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर हैं।

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। 

Web Title: delhi assembly polls: kumar vishwas slams on kejriwal over nomination file issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे