delhi assembly elections 2025: राज कुमार आनंद भाजपा में और प्रवेश रतन आप में शामिल?, पटेल नगर से लड़ेंगे चुनाव, दोनों नेता यहां से वहां गए...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2024 04:06 PM2024-12-04T16:06:32+5:302024-12-04T16:07:34+5:30

delhi assembly elections 2025: ‘आप’ नेता एवं पटेल नगर से पूर्व विधायक राज कुमार आनंद के भाजपा में शामिल होने के कुछ माह बाद यह घटनाक्रम देखने को मिला है।

delhi assembly elections 2025 Raj Kumar Anand joins BJP Pravesh Ratan joins AAP will contest elections from Patel Nagar both leaders went here to there | delhi assembly elections 2025: राज कुमार आनंद भाजपा में और प्रवेश रतन आप में शामिल?, पटेल नगर से लड़ेंगे चुनाव, दोनों नेता यहां से वहां गए...

file photo

Highlightsवरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में ‘आप’ में शामिल हुए।आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और ‘आप’ का दामन छोड़ दिया था।दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक के तौर पर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया।

delhi assembly elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रवेश रतन बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। उन्हें 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटेल नगर (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा था। जाटव समुदाय से ताल्लुक रखने वाले रतन यहां पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में ‘आप’ में शामिल हुए। ‘आप’ नेता एवं पटेल नगर से पूर्व विधायक राज कुमार आनंद के भाजपा में शामिल होने के कुछ माह बाद यह घटनाक्रम देखने को मिला है।

 

आनंद ने अप्रैल में दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और ‘आप’ का दामन छोड़ दिया था। बाद में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक के तौर पर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। जुलाई में आनंद ‘आप’ के एक अन्य विधायक करतार सिंह तंवर के साथ भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में रतन 30 हजार से अधिक मतों के अंतर से आनंद से हार गए थे।

फरवरी 2025 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में दोनों नेता अपनी नयी पार्टियों के उम्मीदवारों के रूप में फिर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो सकते हैं। रतन ने कहा कि वह ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मुफ्त सुविधाओं के जरिए दिल्ली के लोगों, खासकर कमजोर वर्गों के जेब के बोझ को कम किया है।

Web Title: delhi assembly elections 2025 Raj Kumar Anand joins BJP Pravesh Ratan joins AAP will contest elections from Patel Nagar both leaders went here to there

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे