दिल्ली विधानसभा चुनावः आयकर विभाग के 22 अधिकारियों की नियुक्ति, 24X 7 नियंत्रण कक्ष स्थापित, जानिए क्या है टोल फ्री नंबर

By भाषा | Published: January 10, 2020 12:16 PM2020-01-10T12:16:19+5:302020-01-10T12:16:19+5:30

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसके लिए लोगों को एक टोल फ्री नंबर 1800117574 भी मुहैया कराया गया है। यहां लोग विभाग को किसी भी तरह के धन बल, गैरकानूनी नकदी वितरण और चुनाव से संबंधित अन्य तरह के अपराधों की शिकायतें कर सकते हैं।

Delhi Assembly Election: Appointment of 22 officers of Income Tax Department, 24X7 control room established, know what is toll free number | दिल्ली विधानसभा चुनावः आयकर विभाग के 22 अधिकारियों की नियुक्ति, 24X 7 नियंत्रण कक्ष स्थापित, जानिए क्या है टोल फ्री नंबर

विधानसभा चुनाव के परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

Highlightsदिल्ली में आठ फरवरी को 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।विभाग के यह नियंत्रण कक्ष जांच खंड में स्थापित किया है।

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आयकर विभाग ने काला धन और प्रलोभनों पर नजर रखने के लिए 24X 7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसके लिए लोगों को एक टोल फ्री नंबर 1800117574 भी मुहैया कराया गया है। यहां लोग विभाग को किसी भी तरह के धन बल, गैरकानूनी नकदी वितरण और चुनाव से संबंधित अन्य तरह के अपराधों की शिकायतें कर सकते हैं।

विभाग के यह नियंत्रण कक्ष जांच खंड में स्थापित किया है। दिल्ली में आठ फरवरी को 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव के परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने आयकर विभाग के 22 राजस्व अधिकारियों को इन चुनावों का व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। यहां मुकाबला मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है। 

निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की खर्च सीमा पर निगरानी के लिये भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 22 अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आयोग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि चुनाव प्रक्रिया में काले धन सहित अन्य अवैध संसाधनों के इस्तेमाल पर निगरानी के लिये आयकर विभाग के 22 अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये आठ फरवरी को मतदान और 11 फरवरी को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त अधिकारियों की पहली बैठक 14 जनवरी को आहूत की है। इसमें पर्यवेक्षकों को चुनाव में उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराया जायेगा।

आयोग ने आयकर विभाग की नीति निर्धारक संस्था, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को पर्यवेक्षक बनाये गये अधिकारियों को इनकी नियमित जिम्मेदारी से अस्थायी मुक्ति देने का निर्देश दिया है। आयोग ने दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में स्थित सीबीडीटी की जांच शाखाओं को वित्तीय लेनदेन की संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिये सख्त निगरानी उपाय सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।

साथ ही आयकर विभाग की दिल्ली हवाईअड्डे पर कार्यरत ‘एयर इंटेलिजेंस यूनिट’ को भी सतर्कता बरतने का निर्देश देने के लिये विभाग को कहा था। जिससे आयकर विभाग की सभी इकाईयां वित्तीय खुफिया इकाई के साथ सामंजस्य कायम कर निगरानी सुनिश्चित कर सकें।

Web Title: Delhi Assembly Election: Appointment of 22 officers of Income Tax Department, 24X7 control room established, know what is toll free number

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे