लाइव न्यूज़ :

Delhi: अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, छात्रों को लेकर कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2025 10:58 AM

Delhi: अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

Open in App

Delhi: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासत गरमाई हुई है। नेताओं के चुनावी वादे जारी है तो जनता अपने मुद्दे गिनवाने में लगी हुई है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चुनावी वादों की होड़ लगी हुई है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में केजरीवाल ने पीएम से गुजारिश की है कि मेट्रो का किराया छात्रों के लिए कम किया जाए। 

गौरतलब है कि पत्र में लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है। ऐसे में छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट दी जाए। जिसका खर्चा केंद्र और  दिल्ली सरकार मिलकर उठाए। 

साथ ही केजरीवाल ने कहा कि हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं। 

केजरीवाल ने पीएम को लिखा पत्र

इस बात का जिक्र करते हुए कि बड़ी संख्या में छात्र रोजाना पढ़ाई के लिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं, केजरीवाल ने छात्रों को "वित्तीय बोझ कम करने" के लिए 50% रियायत देने का प्रस्ताव रखा। मैं यह पत्र दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूं। उन्होंने कहा, "दिल्ली में बड़ी संख्या में छात्र अपने शैक्षणिक संस्थानों से आने-जाने के लिए मेट्रो पर बहुत अधिक निर्भर हैं।"

केजरीवाल ने कहा, "छात्रों पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए, मैं छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50% रियायत देने का प्रस्ताव रखता हूं। दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें बराबर (50:50) फंडिंग है। इसलिए इस रियायत की लागत दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों को बराबर-बराबर बांटनी चाहिए।" 

आप छात्रों के लिए बस यात्रा मुफ्त करेगी

उन्होंने आगे कहा कि AAP छात्रों के लिए बस यात्रा को "पूरी तरह से मुफ्त" करने की योजना बना रही है और उन्होंने कहा कि उन्हें "उम्मीद है" कि प्रधानमंत्री इस प्रस्ताव पर सहमत होंगे।

विशेष रूप से, दिल्ली में महिला यात्रियों के लिए बस यात्रा मुफ्त है और अब दिल्ली सरकार इसे छात्रों के लिए भी मुफ्त करने की योजना बना रही है। हालांकि, लागू आदर्श आचार संहिता के कारण, चुनाव से पहले इस निर्णय को लागू नहीं किया जा सकता है और नई सरकार बनने के बाद ही इस निर्णय को जमीनी स्तर पर लागू किया जा सकता है।

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

टॅग्स :दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025नरेंद्र मोदीअरविंद केजरीवालदिल्लीमेट्रो
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारNew Income Tax Law: 622 पृष्ठों वाला नया आयकर विधेयक कल संसद में पेश होगा?, 1 अप्रैल, 2026 से लागू होगा, जानें मुख्य बातें और क्या होंगे बदलाव

क्राइम अलर्टFaridabad: 3 साल की मासूम को नहीं छोड़ा?,हैवानियत, सुनसान जगह छोड़ा, निजी अंग और चेहरे पर गहरी चोट, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर

भारतअमेरिकी यात्रा से पहले मुंबई पुलिस को प्रधानमंत्री के विमान पर आतंकी हमले की मिली धमकी, एक व्यक्ति हिरासत में

भारतहेमधर शर्मा का ब्लॉग: विपरीत मौसम और कठोर परिश्रम के बाद ही आता है वसंत

भारतVIDEO: फ्रांस के राष्ट्रपति ईमैनुअल मेंकौन ने एआई एक्शन समिट के दौरान पीएम मोदी से नहीं मिलाया हाथ? वीडियो वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतBihar IPS: नीतीश राज में आईपीएस पंकज कुमार राज को दंड?, बालू माफिया से सांठगांठ पर सजा, लगे थे कई गंभीर आरोप

भारत7 दिन में राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के अध्यक्ष को जल्द हटाओ?, उच्चतम न्यायालय ने कहा- नियुक्ति कानून के अनुसार नहीं

भारतMaharashtra: शिवसेना (यूबीटी) का प्रमुख चेहरा राजन साल्वी शिंदे खेमे में हो सकते हैं शामिल

भारतमुफ्त में राशन और पैसे मिल रहे?, उच्चतम न्यायालय ने कहा- दुर्भाग्यवश, मुफ्त की सुविधाओं के कारण... लोग काम करने को तैयार नहीं?

भारतअंगदान और देहदान के लिए प्रेरित करने की प्रशंसनीय पहल