दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल बोले- 'डरने की बात नहीं, सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे है'

By विनीत कुमार | Published: May 30, 2020 01:19 PM2020-05-30T13:19:33+5:302020-05-30T13:22:18+5:30

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ें हैं। ये तेजी लॉकडाउन के चौथे चरण में छूट के बाद आई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालांकि भरोसा दिलाया है कि सरकार हर चुनौती के लिए तैयार है।

Delhi Arvind Kejriwal says nothing to be scared of, government is four steps ahead of Coronavirus | दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल बोले- 'डरने की बात नहीं, सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे है'

सरकार की तैयारी कोरोना वायरस से चार कदम आगे है: अरविंद केजरीवाल (फोटो-एएनआई)

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली के लोगों को डरने की जरूरत नहीं, सरकार की तैयारी पूरी हैकेजरीवाल ने साथ ही कहा कि हमेशा लॉकडाउन में नहीं रहा जा सकता, लोग अपने घरों पर भी तेजी से इस बीमारी से ठीक हो रहे हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में हाल के दिनों में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के बावजूद लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बढ़ते मामले चिंता का विषय जरूर हैं लेकिन सरकार की तैयारी पुख्ता है। केजरीवाल ने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे है।'

केजरीवाल ने साथ ही कहा, 'दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। हम इसे स्वीकार करते हैं लेकिन इसमें चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम हमेशा के लिए लॉकडाउन में नहीं रह सकते।'


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा सरकार ने संक्रमित मरीजों के लिए बड़ी संख्या में बेड का प्रबंध किया हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के 17,000 से अधिक मामलों में से केवल 2,100 मरीज अस्पतालों में हैं। केजरीवाल ने कहा कि पिछले 15 दिनों में संक्रमण के मामलों में 8,500 की वृद्धि हुई लेकिन केवल 500 लोग अस्पतालों में भर्ती हुए, अधिकतर लोगों का उपचार घर पर किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल के अनुसार, '6500 बेड अभी तैयार हैं और अगले हफ्ते तक 9500 और बेड तैयार हो जाएंगे। ज्यादातर लोग ठीक हो रहे हैं और वे घर पर ही ठीक हो रहे हैं। इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि कोविड-19 से मरीजों की मौत ना हो।'

बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 398 तक पहुंच गया है। ये आंकड़े शुक्रवार देर रात तक के हैं। इस घातक वायरस के संक्रमण के कारण पिछले एक महीने में 82 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में 1,106 नये मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार के पार हो गई है। 

Web Title: Delhi Arvind Kejriwal says nothing to be scared of, government is four steps ahead of Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे