Delhi AQI And Weather Today: दिल्ली में प्रदूषण के बीच बदल रहा मौसम, सर्दियों की शुरुआत के साथ अस्थमा के रोगियों में इजाफा; AQI स्तर गंभीर

By अंजली चौहान | Published: November 8, 2024 07:26 AM2024-11-08T07:26:42+5:302024-11-08T07:34:02+5:30

Delhi AQI And Weather Today: दिल्ली में आज 20.05 डिग्री सेल्सियस पर गर्म शुरुआत से सुबह हुई

Delhi AQI And Weather Today Weather is changing amid pollution in Delhi increase in asthma patients with onset of winter AQI level severe | Delhi AQI And Weather Today: दिल्ली में प्रदूषण के बीच बदल रहा मौसम, सर्दियों की शुरुआत के साथ अस्थमा के रोगियों में इजाफा; AQI स्तर गंभीर

Delhi AQI And Weather Today: दिल्ली में प्रदूषण के बीच बदल रहा मौसम, सर्दियों की शुरुआत के साथ अस्थमा के रोगियों में इजाफा; AQI स्तर गंभीर

Delhi AQI And Weather Today: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर रखा है तो वहीं, मौसम बदलने से यह समस्या और बढ़ने वाली है। दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत के साथ प्रदूषण का स्तर अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है जिससे बच्चों और वृद्धों को कई बीमारियां लगनी शुरू हो जाती है और वह बीमार होने लगते हैं। इस बीच, आज, 8 नवंबर, 2024 को दिल्ली में तापमान 27.55 डिग्री सेल्सियस है। आज का पूर्वानुमान आसमान साफ ​​रहने का वादा करता है।

प्रदूषण के कारण अस्थमा मरीजों की संख्या बढ़ी

दिल्ली में गुरुवार को वायु गुणवत्ता (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में गिर गई। अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और अन्य सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों की बढ़ती संख्या अस्पतालों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए पराली जलाने पर जुर्माना बढ़ा दिया है।

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बढ़ गई है और आने वाले दिनों में इसके और भी बदतर होने की संभावना है। गुरुवार को सोलह मौसम केंद्रों ने 400 से ऊपर AQI दर्ज किया, जबकि शाम तक सात और स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता को "गंभीर" स्तर पर पहुंचा दिया।

कल, शनिवार, 9 नवंबर, 2024 को, दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 24.88 डिग्री सेल्सियस और 32.08 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कल आर्द्रता का स्तर 27% रहेगा।

Web Title: Delhi AQI And Weather Today Weather is changing amid pollution in Delhi increase in asthma patients with onset of winter AQI level severe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे