Delhi AIIMS: 23 मार्च को रिटायर हो रहे हैं निदेशक रणदीप गुलेरिया, अगले डायरेक्टर के रेस में बलराम भार्गव सहित 32 उम्मीदवार, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2022 02:21 PM2022-02-18T14:21:54+5:302022-02-18T14:23:08+5:30

Delhi AIIMS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

Delhi AIIMS get new director Dr Randeep Guleria retire on March 23 ICMR DG Balram Bhargava in race | Delhi AIIMS: 23 मार्च को रिटायर हो रहे हैं निदेशक रणदीप गुलेरिया, अगले डायरेक्टर के रेस में बलराम भार्गव सहित 32 उम्मीदवार, देखें लिस्ट

समिति के सदस्य कुछ नामों को अंतिम रूप देने के लिए शीघ्र बैठक करेंगे।

Highlights विज्ञापन में आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव भी उम्मीदवारों में शामिल हैं।कार्डियोथोरेसिस एवं वस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के प्रोफेसर ए.के. बिशोई तथा फोरेंसिक प्रमुख सुधीर गुप्ता शामिल हैं।

Delhi AIIMS: देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)  के निदेशक रणदीप गुलेरिया 23 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। एम्स नए निदेशक के लिए 29 नवंबर को जारी हुए विज्ञापन में आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर थी। एम्स के 12 डॉक्टर सहित 32 उम्मीदवार हैं। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव भी उम्मीदवारों में शामिल हैं। निदेशक पद के लिए एम्स के 12 चिकित्सकों ने आवेदन किया है। उनमें अस्थिरोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रॉमा सेंटर प्रमुख राजेश मल्होत्रा,तंत्रिका विज्ञान केंद्र प्रमुख एम वी. पी. पद्म श्रीवास्तव, एंडोक्रिनोलॉजी विभागाध्यक्ष निखिल टंडन, सर्जरी विभागाध्यक्ष सुनील चंबर, कार्डियोथोरेसिस एवं वस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के प्रोफेसर ए.के. बिशोई तथा फोरेंसिक प्रमुख सुधीर गुप्ता शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कुछ नामों को चयनित करने के लिए चार सदस्यीय खोज-सह-चयन समिति किस दिन बैठक करेगी, इस बारे में फैसला किया जाना अभी बाकी है। समिति के सदस्य केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग सचिव राजेश एस. गोखले, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के.विजय राघवन और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘समिति के सदस्य कुछ नामों को अंतिम रूप देने के लिए शीघ्र बैठक करेंगे, जिसके बाद इसे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।’

यहां देखें लिस्टः

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशकः बलराम भार्गव

अस्थिरोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रॉमा सेंटर प्रमुखः राजेश मल्होत्रा

तंत्रिका विज्ञान केंद्र प्रमुखः एम वी. पी. पद्म श्रीवास्तव

एंडोक्रिनोलॉजी विभागाध्यक्षः निखिल टंडन

सर्जरी विभागाध्यक्षः सुनील चंबर

कार्डियोथोरेसिस एवं वस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के प्रोफेसरः एकेबिशोई

फोरेंसिक प्रमुखः सुधीर गुप्ता।

Web Title: Delhi AIIMS get new director Dr Randeep Guleria retire on March 23 ICMR DG Balram Bhargava in race

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे