दिल्ली: ट्रक ड्राइवर का कटा दो लाख पांच सौ रुपये का चालान, ओवरलोड थी गाड़ी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 12, 2019 08:57 PM2019-09-12T20:57:12+5:302019-09-12T21:08:46+5:30

राजधानी दिल्ली की मुकारबा चौक के पास एक ट्रक ड्रइवर का दो लाख रुपये से ज्यादा चालान कटने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर का दो लाख पांच सौ रुपये का चालान कटा है।

Delhi: A truck driver challaned Rs 200500 for overloading, near Mukarba Chowk | दिल्ली: ट्रक ड्राइवर का कटा दो लाख पांच सौ रुपये का चालान, ओवरलोड थी गाड़ी

दिल्ली में ट्रक ओवरलोड करने पर ड्राइवर का कटा दो लाख पांच सौ रुपये का चालान। (फोटो - एएनआई)

Highlightsदिल्ली में ट्रक ड्राइवर का कटा दो लाख पांच सौ रुपये का चालानगाड़ी ओवरलोड को लेकर ड्राइवर का कटा चालान

राजधानी दिल्ली की मुकारबा चौक के पास एक ट्रक ड्रइवर का दो लाख रुपये से ज्यादा चालान कटने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर का दो लाख पांच सौ रुपये का चालान कटा है। ट्रक ड्राइवर का चालान गाड़ी ओवरलोड करने को लेकर कटा है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नए मोटर वाहन नियम के यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।

बता दें कि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार (10 सितंबर) को दावा किया था कि केन्द्र सरकार द्वारा एक सितंबर से लागू किये गये नए मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम में भारी जुर्माना लगाए जाने से लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कम कर रहे हैं, जिससे उनके चालान कटने में काफी कमी आई है।


उन्होंने कहा था कि यह अधिनियम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है इसलिए सभी राज्यों को इसे लागू करना चाहिए।

राय ने एक सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं से कहा था, ‘‘नये मोटर वाहन अधिनियम में भारी जुर्माना लगाए जाने से यातायात नियमों का उल्लंघन कम हो रहा है। इससे लोगों के चालान कटने में काफी कमी आई है।’’

उन्होंने कहा कि यह लोगों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। इसका मकसद दुर्घटनाओं पर लगाम लगाना है। राय ने कहा कि देश के सभी राज्यों को इस अधिनियम को लागू करना चाहिए।

मालूम हो कि पूरे देश में एक सितंबर से मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम लागू हो गया है, लेकिन इसमें भारी जुर्माना लगाये जाने के चलते कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार ने इसे प्रदेश में अभी लागू नहीं किया है।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Delhi: A truck driver challaned Rs 200500 for overloading, near Mukarba Chowk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे