दिल्ली में कोविड केसः 80 दिन बाद सबसे कम मौत, 135 नए मामले, संक्रमण दर घटकर 0.18%

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 19, 2021 07:48 PM2021-06-19T19:48:52+5:302021-06-19T19:50:02+5:30

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनो वायरस संक्रमण के 135 ताजा मामले भी देखे गए हैं। 

Delhi 7 Covid Deaths Lowest In 80 days 135 new cases positivity rate 0-18% patient recoveries 201 | दिल्ली में कोविड केसः 80 दिन बाद सबसे कम मौत, 135 नए मामले, संक्रमण दर घटकर 0.18%

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में तीन अप्रैल को कोविड-19 से 10 मौतें हुई थीं।

Highlightsदिल्ली में कोविड महामारी केस कम हो रहा है। शहर में अब तक महामारी से 24,907 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर घटकर 0.18 प्रतिशत रह गई है।

नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। 80 दिन बाद आज सबसे कम मौत हुई है। मृतकों की उक्त संख्या एक अप्रैल के बाद सबसे कम है।

 

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से सात और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर घटकर 0.18 प्रतिशत रह गई है। शहर में अब तक महामारी से 24,907 मरीजों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में तीन अप्रैल को कोविड-19 से 10 मौतें हुई थीं। बुधवार को संक्रमण के 212 मामले सामने आए थे और 25 मरीजों की मौत हो गई थी। शुक्रवार को संक्रमण के मामले घटकर 165 रह गए, 14 मरीजों की मौत हुई और संक्रमण की दर 0.22 प्रतिशत दर्ज की गई।

एक दिन की मौत के मामले में दिल्ली का सबसे खराब दिन 3 मई को था, जब यहां 448 मौतें हुईं। दिल्ली में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए थे। 7 जून को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की। मॉल, बाजार और बाजार परिसरों में दुकानें सम-विषम समय के प्रतिबंधों के साथ खोली गईं।

 

Web Title: Delhi 7 Covid Deaths Lowest In 80 days 135 new cases positivity rate 0-18% patient recoveries 201

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे