दिल्ली: करोलबाग के होटल में लगी आग से 17 लोगों की मौत, केजरीवाल सरकार के 4 साल पूरा होने का जश्न रद्द

By भाषा | Published: February 12, 2019 02:58 PM2019-02-12T14:58:19+5:302019-02-12T14:58:48+5:30

करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार तड़के आग लग गई थी, जिसमें कम से कम 17 लोगों की जान चली गई है।

Delhi: 17 killed in fire in hotel in Karol Bagh, Kejriwal's government announces four years of completion | दिल्ली: करोलबाग के होटल में लगी आग से 17 लोगों की मौत, केजरीवाल सरकार के 4 साल पूरा होने का जश्न रद्द

दिल्ली: करोलबाग के होटल में लगी आग से 17 लोगों की मौत, केजरीवाल सरकार के 4 साल पूरा होने का जश्न रद्द

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने करोलबाग के एक होटल में आग लगने और उसमें 17 लोगों की मौत होने के मद्देनजर दिल्ली में आप सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे एक समारोह को रद्द करने का आदेश दिया है।

तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में बॉलीवुड गायक-संगीतकार विशाल ददलानी प्रस्तुति देने वाले थे। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उप मुख्यमंत्री ने करोलबाग स्थित होटल में आग लगने के हादसे के मद्देनजर आज के समारोह को रद्द करने का आदेश दिया है।’’

गौरतलब है कि करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार तड़के आग लग गई थी, जिसमें कम से कम 17 लोगों की जान चली गई है। सरकार में गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि मंगलवार को करोलबाग इलाके के एक होटल में लगी भीषण आग की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। इस घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है।

करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार तड़के आग लग गई थी। मौके पर पहुंचे जैन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने दमकल विभाग से पांच या उससे अधिक मंजिला इमारतों का निरीक्षण करने और एक सप्ताह के भीतर उनके अग्नि सुरक्षा अनुपालन पर एक रिपोर्ट देने को कहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। 17 लोगों की जान चली गई है, जिनमें से अधिकतर लोगों की दम घुटने से मौत हुई है। दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।’’

मंत्री ने कहा कि आमतौर पर ऐसे संस्थानों के लिए चार मंजिल बनाने की ही अनुमति होती है। जैन ने कहा, ‘‘हमने छत पर एक छतरी सा लगा देखा और बाहर कुर्सियां और मेज थीं। कमरों के अंदर लकड़ी के पैनल लगे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए, मैंने अग्निशमन विभाग को ऐसी बहुमंजिला इमारतों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है जिनकी पांच या उससे अधिक मंजिलें हैं और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी दिया है।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह चार बजकर 35 मिनट पर मिली और तुरंत दमकल विभाग की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

Web Title: Delhi: 17 killed in fire in hotel in Karol Bagh, Kejriwal's government announces four years of completion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे