भारत, सिंगापुर के रक्षा मंत्रियों ने वार्ता की, पनडुब्बी बचाव सहयोग समझौता किया

By भाषा | Published: January 20, 2021 08:33 PM2021-01-20T20:33:00+5:302021-01-20T20:33:00+5:30

Defense Ministers of India, Singapore hold talks, submarine rescue cooperation agreement reached | भारत, सिंगापुर के रक्षा मंत्रियों ने वार्ता की, पनडुब्बी बचाव सहयोग समझौता किया

भारत, सिंगापुर के रक्षा मंत्रियों ने वार्ता की, पनडुब्बी बचाव सहयोग समझौता किया

नयी दिल्ली, 20 जनवरी भारत और सिंगापुर के रक्षा मंत्रियों ने बुधवार को डिजिटल तरीके से वार्ता की जिसमें दोनों देशों की नौसेनाओं ने पनडुब्बी बचाव समर्थन तथा सहयोग पर समझौते पर दस्तखत किये। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गयी।

रक्षा मंत्रियों के पांचवें संवाद के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सिंगापुर के उनके समकक्ष एन ऐंग हेन ने समझौतों को जल्द अंतिम रूप दिये जाने की दिशा में पूरा समर्थन जताया।

बयान के अनुसार, ‘‘दोनों मंत्री दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच पनडुब्बी बचाव समर्थन एवं सहयोग पर समझौते के साक्षी बनकर प्रसन्न महसूस कर रहे हैं।’’

सिंह ने संवाद के बाद ट्विटर पर लिखा कि हेन के साथ यह सकारात्मक वार्ता रही और भारत को सिंगापुर जैसा रक्षा साझोदार होने का सौभाग्य प्राप्त है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज की वार्ता दोनों देशों को अनेक द्विपक्षीय विषयों पर लाभान्वित करेगी जिन पर हमारे विशेष संबंधों को और मजबूत करने के लिहाज से ध्यान दिया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defense Ministers of India, Singapore hold talks, submarine rescue cooperation agreement reached

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे