रक्षामंत्री राज्य सभा में चीन को लेकर कल करेंगे खुलासा, विपक्ष पूछेगा पैने सवाल

By शीलेष शर्मा | Published: September 16, 2020 08:41 PM2020-09-16T20:41:11+5:302020-09-16T21:53:07+5:30

राजनाथ सिंह ने विपक्ष को भरोसा दिया कि  कल वे राज्य सभा में चीन की घटनाओं को लेकर विस्तृत बयान देंगे तथा विपक्ष को अधिकार होगा कि वह अपने सवालों पर सरकार से स्पष्टीकरण मांग सके। 

Defense Minister will reveal about China in Rajya Sabha tomorrow, opposition will ask sharp questions | रक्षामंत्री राज्य सभा में चीन को लेकर कल करेंगे खुलासा, विपक्ष पूछेगा पैने सवाल

लोकसभा में  समूचा विपक्ष इसी मांग को लेकर चिल्लाता रहा लेकिन उसे इसकी अनुमति नहीं दी गयी।  

Highlightsरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अध्यक्षता में हुई राज्य सभा की सर्वदलीय बैठक में उभर कर सामने आये।   लोकसभा में  समूचा विपक्ष इसी मांग को लेकर चिल्लाता रहा लेकिन उसे इसकी अनुमति नहीं दी गयी।  

नई दिल्ली: चीन को लेकर विपक्ष के लगातार हमलों और विरोध के बाद सरकार को विपक्ष की बात मानने के लिए आज मज़बूर होना पड़ा। यह संकेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अध्यक्षता में हुई राज्य सभा की सर्वदलीय बैठक में उभर कर सामने आये।   

उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार, राजनाथ सिंह ने विपक्ष को भरोसा दिया कि  कल वे राज्य सभा में चीन की घटनाओं को लेकर विस्तृत बयान देंगे तथा विपक्ष को अधिकार होगा कि वह अपने सवालों पर सरकार से स्पष्टीकरण मांग सके।  गौरतालाब है कि  लोकसभा में  समूचा विपक्ष इसी मांग को लेकर चिल्लाता रहा लेकिन उसे इसकी अनुमति नहीं दी गयी।  

विपक्ष के नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने सरकार को यह भी साफ़ कर दिया कि अध्यादेशों को विधेयक के रूप में पारित कराने के लिए सरकार जो कोशिश कर रही है , विपक्ष उसके समर्थन के लिए तैयार नहीं है तथा सदन में उसका विरोध करेगा।  बैठक में जीएसटी के मसले पर भी चर्चा हुई , सरकार चाहती थी कि  विपक्ष सरकार के साथ खड़ा हो लेकिन विपक्ष के तेवर काफी कड़े थे, जिससे साफ़ हो गया कि  विपक्ष जीएसटी को लेकर सदन के अंदर सरकार पर हमला करने की तैयारी कर चुका है।  बैठक में राज नाथ सिंह के अलावा विपक्ष की ओर  से ग़ुलाम नबी आज़ाद , जय राम रमेश , आनंद शर्मा सहित दूसरे  नेता मौजूद थे।  

कांग्रेस के दो बड़े नेता इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से राज्य सभा की कार्रवाई में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।  इन दो नेताओं में पूर्व प्रधान मंत्री मन मोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के नाम शामिल हैं।  सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार इन दोनों नेताओं ने सभा पति वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर अपने स्वास्थ्य  कारणों का हवाला देते हुए सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है।  

Web Title: Defense Minister will reveal about China in Rajya Sabha tomorrow, opposition will ask sharp questions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे