रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, 2019 की स्थिति के अनुसार सेना में कुल 45,634 पद रिक्त हैं

By भाषा | Published: June 24, 2019 04:45 PM2019-06-24T16:45:06+5:302019-06-24T16:45:06+5:30

सिंह ने बताया कि इन रिक्तियों का कारण समय समय पर पदों में वृद्धि, कठिन चयन प्रक्रिया, सर्विस करियर में शामिल उच्च जोखिम स्थितियों के साथ साथ कठिन सेवा परिस्थितियां और प्रशिक्षण की गुणवत्ता से समझौता किए बिना, सीमित प्रशिक्षण आदि हैं।

Defense Minister Rajnath Singh said that according to the condition of 2019, 45,634 posts in the army are vacant. | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, 2019 की स्थिति के अनुसार सेना में कुल 45,634 पद रिक्त हैं

सिंह ने बताया कि पिछले तीन साल के दौरान सेना में भर्ती की अधिसूचनाओं सहित प्रचार आदि पर 794.53 लाख रुपये खर्च किए गए।

Highlightsसाल 2016-17 में 378.87 लाख रुपये, 2017-18 में 199.47 लाख रूपये और 2018-19 में 216.19 लाख रुपये खर्च किए गए।सेना में भर्ती एक निरंतर प्रक्रिया है व प्रशिक्षण पूरा करने वाले रंगरूटों के माध्यम से इन रिक्तियों को भरा जाता है।

सरकार ने सोमवार को बताया कि सेना में 45 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा को बताया कि एक जनवरी 2019 की स्थिति के अनुसार सेना में कुल 45,634 पद रिक्त हैं। इनमें सेकंड लेफ्टिनेंट से ऊपर के रैंक के 7,399 पद शामिल हैं।

सिंह ने बताया कि इन रिक्तियों का कारण समय समय पर पदों में वृद्धि, कठिन चयन प्रक्रिया, सर्विस करियर में शामिल उच्च जोखिम स्थितियों के साथ साथ कठिन सेवा परिस्थितियां और प्रशिक्षण की गुणवत्ता से समझौता किए बिना, सीमित प्रशिक्षण आदि हैं।

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सेना में भर्ती एक निरंतर प्रक्रिया है व प्रशिक्षण पूरा करने वाले रंगरूटों के माध्यम से इन रिक्तियों को भरा जाता है। सिंह ने बताया कि पिछले तीन साल के दौरान सेना में भर्ती की अधिसूचनाओं सहित प्रचार आदि पर 794.53 लाख रुपये खर्च किए गए।

इसमें से साल 2016-17 में 378.87 लाख रुपये, 2017-18 में 199.47 लाख रूपये और 2018-19 में 216.19 लाख रुपये खर्च किए गए।

Web Title: Defense Minister Rajnath Singh said that according to the condition of 2019, 45,634 posts in the army are vacant.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे