पहले महुआ मोइत्रा ने चौधरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया, अब TMC MP के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: July 19, 2019 08:14 PM2019-07-19T20:14:26+5:302019-07-19T20:14:26+5:30

गौरतलब है कि इससे पहले मोइत्रा, इस समाचार चैनल और एडीटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर चुकी हैं। चैनल ने तब यह कहा था कि मोइत्रा का संसद में 25 जून को दिया भाषण ‘‘फासीवाद के सात लक्षण’’ चोरी किया हुआ था।

Defamation complaint filed against TMC MP Mahua Moitra | पहले महुआ मोइत्रा ने चौधरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया, अब TMC MP के खिलाफ मामला दर्ज

कंपनी की शिकायत में कहा गया है, "अभियुक्त (मोइत्रा) ने घृणा अभियान के इरादे से शिकायतकर्ता (समाचार चैनल) की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है।"

Highlightsचौधरी ने यह खबर चलाई कि मोइत्रा का संसद में दिया ‘‘घृणा भरा भाषण’’ चोरी का था।शिकायत में मोइत्रा के खिलाफ मानहानि को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।

जी मीडिया कार्पोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को यहां एक अदालत में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करते हुये आरोप लगाया कि वह समाचार चैनल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले मोइत्रा, इस समाचार चैनल और एडीटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर चुकी हैं। चैनल ने तब यह कहा था कि मोइत्रा का संसद में 25 जून को दिया भाषण ‘‘फासीवाद के सात लक्षण’’ चोरी किया हुआ था।

अपर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने कंपनी की शिकायत के बाद मामले की अगली सुनवाई एक अगस्त मुकर्रर कर दी। कंपनी ने अधिवक्ता विजय अग्रवाल के माध्यम से दायर याचिका में कहा कि तीन जुलाई को, मोइत्रा ने कंपनी के खिलाफ मानहानि वाली बातें कहीं, जिसमें उन्होंने जानबूझ कर भद्दे, झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक बयान दिए।

इसमें दावा किया गया है कि यह कंपनी की प्रतिष्ठा और सद्भावना के प्रति बेहद अपमानजनक है। कंपनी की शिकायत में कहा गया है, "अभियुक्त (मोइत्रा) ने घृणा अभियान के इरादे से शिकायतकर्ता (समाचार चैनल) की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है।"

शिकायत में मोइत्रा के खिलाफ मानहानि को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। सत्र न्यायाधीश प्रीति परेवा की अदालत में दायर अपनी शिकायत में मोइत्रा ने कहा था कि उनका भाषण अमेरिका के एक संग्रहालय में लगे होलोकॉस्ट पोस्टर से प्रेरित था, जिसमें फासीवाद के शुरुआती 14 संकेतों का जिक्र है।

मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने स्पष्ट रूप से स्रोत का जिक्र करते हुये इन संकेतों को उस पोस्टर से लिया है। हालांकि चौधरी ने यह खबर चलाई कि मोइत्रा का संसद में दिया ‘‘घृणा भरा भाषण’’ चोरी का था। मोइत्रा ने न्यूज चैनल की प्रतिष्ठा को कथित तौर पर धूमिल करने वाला बयान तब दिया था जब वे उन पर लगे आरोप के जवाब को लेकर पत्रकारों से बात कर रहीं थीं। 

Web Title: Defamation complaint filed against TMC MP Mahua Moitra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे