पगड़ी विवाद पर बंगाल के राज्यपाल ने कहा- पुलिस शक्ति का घोर दुरूपयोग, कार्रवाई होगी

By भाषा | Published: October 11, 2020 09:21 PM2020-10-11T21:21:56+5:302020-10-11T21:21:56+5:30

सिरसा ने धनखड़ को दिए पत्र में कहा कि ‘‘पश्चिम बंगाल पुलिसकर्मियों द्वारा बल का अत्यधिक प्रयोग संविधान की धर्मनिरपेक्ष प्रकृति के विपरीत है।’’ धनखड़ ने कहा कि यह ‘‘पुलिस शक्ति का घोर दुरूपयोग’’ है।

Deeply hurt: West Bengal Governor on turban controversy, assures action | पगड़ी विवाद पर बंगाल के राज्यपाल ने कहा- पुलिस शक्ति का घोर दुरूपयोग, कार्रवाई होगी

फाइल फोटो

Highlights जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि हाल में पुलिस द्वारा एक सिख व्यक्ति की पगड़ी को खींचा जाना ‘‘अपमान’’ का मामला है। उन्होंने कहा कि समुदाय के सदस्यों को आश्वस्त किया कि इस बारे में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि हाल में पुलिस द्वारा एक सिख व्यक्ति की पगड़ी को खींचा जाना ‘‘अपमान’’ का मामला है और समुदाय के सदस्यों को आश्वस्त किया कि इस बारे में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। राज्य में पदभार संभालने के बाद से बंगाल सरकार के साथ टकराव को लेकर चर्चित धनखड़ ने सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि इस प्रकरण से उन्हें ‘‘गहरा दुख’’ पहुंचा है।

राज्यपाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधिकारियों द्वारा एक सिख के दस्तार के अपमान को लेकर ज्ञापन सौंपा, जो पूरे सिख समुदाय का घोर अपमान है और बलविंदर सिंह के लिए न्याय की मांग की गई।’’

उन्होंने दिन में प्रतिनिधिमंडल के राजभवन दौरे का वीडियो भी साझा किया। सिरसा ने धनखड़ को दिए पत्र में कहा कि ‘‘पश्चिम बंगाल पुलिसकर्मियों द्वारा बल का अत्यधिक प्रयोग संविधान की धर्मनिरपेक्ष प्रकृति के विपरीत है।’’ धनखड़ ने कहा कि यह ‘‘पुलिस शक्ति का घोर दुरूपयोग’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल के तौर पर मैंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस तरह के अपमान के लिए अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।’’ 

Web Title: Deeply hurt: West Bengal Governor on turban controversy, assures action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे