6 दिसंबर: ये है आज अयोध्या का हाल, राम जन्मभूमि पर खड़क रहे हैं जवानों के बूट, विहिप करेगी हवन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 6, 2018 08:42 AM2018-12-06T08:42:48+5:302018-12-06T09:03:48+5:30

अयोध्या में विहिप एवं विभिन्न हिंदू संगठनों के कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है. हवन भी होगा और राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया जाएगा.

December 6:Strong security arrangements in Ayodhya today, VHP celebrates Shaurya Divas | 6 दिसंबर: ये है आज अयोध्या का हाल, राम जन्मभूमि पर खड़क रहे हैं जवानों के बूट, विहिप करेगी हवन

6 दिसंबर: ये है आज अयोध्या का हाल, राम जन्मभूमि पर खड़क रहे हैं जवानों के बूट, विहिप करेगी हवन

बाबरी मस्जिद विध्वंस के आज 26 वर्ष पूरे होने को देखते हुए धार्मिक नगरी अयोध्या में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. राम जन्मभूमि के आसपास और हनुमानगढ़ी में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज स्थिति सामान्य नजर आई.तीर्थयात्री हनुमानगढ़ी के आसपास घूमते दिखे और दुकानें भी खुलीं थीं. प्रसाद और भोजन की दुकानें सामान्य रूप से खुलीं रहीन और ग्राहकों की पर्याप्त आवाजाही दिखीं.

अधिकारी ने बताया, राम जन्मभूमि और आसपास के क्षेत्रों में 20 से 25 कंपनी पुलिस एवं पीएसी स्थायी रूप से तैनात रहती है ताकि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए.

आज के दिन के लिए सुरक्षा और बढ़ा दी गई. चिंता या भय की कोई बात नहीं है. सब कुछ सामान्य है. विहिप मनाएगी शौर्य दिवस उधर, विहिप ने 25 नवंबर को यहां अयोध्या में धर्म सभा का आयोजन किया था.

वह छह दिसंबर को शौर्य दिवस मनाएगी. नगर में 18 दिसंबर को गीता जयंती का भी कार्यक्रम है. विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि शौर्य दिवस पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा. अयोध्या में विहिप एवं विभिन्न हिंदू संगठनों के कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है.

हवन भी होगा और राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सर्व बाधा मुक्ति हवन होगा, साथ ही शहादत देने वाले निर्दोष कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. नौ दिसंबर को दिल्ली में एक अन्य धर्म सभा होगी. 31 जनवरी और एक फरवरी को प्रयागराज में धर्म संसद होगी जिसमें देश भर के पांच हजार से अधिक साधु संत हिस्सा लेंगे.

निर्मोही अखाडे़ के महंत रामदास ने बताया कि छह दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा क्योंकि इसी दिन राम जन्मभूमि को मुगल ढांचे से मुक्त कराया गया था.

English summary :
Babri Masjid demolition completed 26 years today: strict security have been taken in Ayodhya, a religious city. Special arrangements have been made for security around Ram Janmabhoomi and in Hanumangarhi.


Web Title: December 6:Strong security arrangements in Ayodhya today, VHP celebrates Shaurya Divas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे