केरल में बाढ़ से अब तक 37 लोगों की मौत, 72 घंटे तक रेड अलर्ट जारी

By स्वाति सिंह | Published: August 11, 2018 08:40 PM2018-08-11T20:40:16+5:302018-08-11T20:40:16+5:30

बारिश और बाढ़ के चलते राज्य में अब तक 37 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही अबतक 31 हजार लोगों को एनडीआरएफ और सेना ने राहत शिविरों तक पहुंचाया है।

Death toll reaches 37 in flood hit Kerala | केरल में बाढ़ से अब तक 37 लोगों की मौत, 72 घंटे तक रेड अलर्ट जारी

केरल में बाढ़ से अब तक 37 लोगों की मौत, 72 घंटे तक रेड अलर्ट जारी

तिरुवनंतपुरम, 11 अगस्त:केरल में शनिवार को बारिश ना होने के बावजूद वहां बाढ़ जैसे हालात बना रहा।इसके चलते वहां का जन-जीवन बेहद बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बारिश और बाढ़ के चलते राज्य में अब तक 37 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही अबतक 31 हजार लोगों को एनडीआरएफ और सेना ने राहत शिविरों तक पहुंचाया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 72 घंटों में भारी बारिश होने की आशंका है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। 


वहीं, वायनाड जिले में 12 अगस्त तक रेड अलर्ट जबकि 14 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। शनिवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा किया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ में मरे लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है जबकि जिन लोगों ने इसमें घर और जमीन खोई है उन्हें 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर इडुक्की के कट्टापना में नहीं उतर पाया, जहां वह इडुक्की बांध के पांच जलद्वार खोले जाने की पृष्ठभूमि पर बैठक करने वाले थे। उन्होंने बताया कि उनका हेलीकॉप्टर वयनाड के लिए रवाना हो गया है जहां मुख्यमंत्री एक राहत शिविर का दौरा करेंगे और कलेक्ट्रेट में एक समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथाला, राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन, राज्य मुख्य सचिव टॉम जोस और राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा भी हैं।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में भारी बारिश से हुए जानमाल के नुकसान पर आज दुख जताया और राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ें। गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अप्रत्याशित बारिश ने केरल में तबाही मचा दी है, संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है। मैं केरल में कांग्रेस के हर कार्यकर्ता से आग्रह करता हूं कि वे तैयार हो जाएं और जरूरतमंद लोगों की मदद करें।' उन्होंने कहा, 'इस मुश्किल घड़ी में मेरी प्रार्थना और संवेदना केरल के लोगों के साथ है।'

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कल लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था और केरल के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की मांग की थी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि केरल को मदद की जो भी जरूरत होगी, मुहैया कराई जाएगी।

Web Title: Death toll reaches 37 in flood hit Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे