चमोली आपदा में मरने वालों की संख्या 70 पहुंची, तलाशी अभियान जारी

By भाषा | Published: February 24, 2021 05:46 PM2021-02-24T17:46:55+5:302021-02-24T17:46:55+5:30

Death toll in Chamoli disaster reached 70, search operation continues | चमोली आपदा में मरने वालों की संख्या 70 पहुंची, तलाशी अभियान जारी

चमोली आपदा में मरने वालों की संख्या 70 पहुंची, तलाशी अभियान जारी

गोपेश्वर, 24 फरवरी उत्तराखंड के चमोली जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार को 18 वें दिन भी तलाश और बचाव अभियान जारी रहा । आपदा के बाद से अब तक 70 शव निकाले जा चुके हैं । पुलिस की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।

चमोली जिला पुलिस की ओर से जारी मीडिया बुलेटिन मे बताया गया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 70 शव और 29 मानव अंग बरामद हो चुके हैं जिनमें से 40 शवों और एक मानव अंग की पहचान की जा चुकी है ।

इसके अलावा, जोशीमठ पुलिस थाने में मंगलवार को एक और लापता व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी । तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना में कार्यरत ऋत्विक कंपनी ने अपने एक और कामगार के लापता होने की सूचना थाने को दी है ।

त्रासदी के बाद से अब तक 134 लोग लापता हैं जिनकी तलाश के लिए लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ।

बुलेटिन में कहा गया है कि 58 शवों, 28 मानव अंगों तथा आपदा का शिकार हुए लोगों के 110 परिजनों के डीएनए नमूने देहरादून स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में मिलान के लिए भेज दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll in Chamoli disaster reached 70, search operation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे