पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 98 हुई: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By सुमित राय | Published: May 29, 2020 06:41 PM2020-05-29T18:41:45+5:302020-05-29T19:23:36+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में चक्रवात 'अम्फान' के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है।

Death toll due to Cyclone Amphan in West Bengal now 98: Mamata Banerjee | पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 98 हुई: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

ममता बनर्ची ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘अम्फान’ अब तक 98 की मौत हो चुकी है। (फाइल फोटो)

Highlightsबंगाल में अम्फान के कारण मरने वालों की संख्या 86 से बढ़कर 98 हो गई है। सीएम ने कहा कि हम उन लोगों की आर्थिक मदद कर रहे हैं, जिन्होंने जान गंवाई है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में चक्रवात 'अम्फान' के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है। इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिजनों के आर्थिक ममद का भी ऐलान किया और प्रभावित लोगों की मदद के लिए 6,250 करोड़ रुपये के फंड की भी घोषणा की।

ममता बनर्जी ने कहा, "जिला मजिस्ट्रेटों की रिपोर्ट के अनुसार चक्रवात अम्फान के कारण मरने वालों की संख्या 86 से बढ़कर 98 हो गई है। हम उन लोगों की आर्थिक मदद कर रहे हैं, जिन्होंने आपदा में अपनी जान गंवाई है।"

उसने कहा कि चक्रवात में मारे गए लोगों में से प्रत्येक के परिजनों को 2.5 लाख रुपये राज्य सरकार दे रही है, जबकि बुरी तरह से घायल हुए लोगों और मामूली चोट वाले अन्य लोगों को क्रमशः 50,000 रुपये और 25,000 रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों को घर बनाने, किसानों की मदद करने, सुपारी के वृक्षारोपण के लिए सहायता प्रदान करने के साथ-साथ ट्यूबवेल के निर्माण और मरम्मत के लिए 6,250 करोड़ रुपये के फंड की भी घोषणा की।

चक्रवात के बाद जिलों में बिजली आपूर्ति की बहाली का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि छह जिलों में 80 फीसदी बिजली बहाल की गई है और 10 अन्य जिलों में 100 फीसदी बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जिलों में सभी 273 बिजली उप-स्टेशनों को बहाल कर दिया गया है।

Web Title: Death toll due to Cyclone Amphan in West Bengal now 98: Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे