UP Ki Taja Khabar: कोरोना संदिग्ध होने के कारण आइसोलेशन में रह रहे युवक की मौत, निगेटिव आई रिपोर्ट

By भाषा | Published: April 18, 2020 06:25 PM2020-04-18T18:25:04+5:302020-04-18T18:25:04+5:30

शाहजहांपुर जिले में जैतीपुर क्षेत्र निवासी एक युवक की शुक्रवार देर रात उल्टी होने के बाद मृत्यु हो गई। इस मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा ने बताया कि 20 वर्षीय मृतक कोरोना संदिग्ध था, जिसे पृथकवास में रखा गया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Death of a young man living in isolation due to suspicion of coronavirus infection, report came negative | UP Ki Taja Khabar: कोरोना संदिग्ध होने के कारण आइसोलेशन में रह रहे युवक की मौत, निगेटिव आई रिपोर्ट

आइसोलेशन में रह रहे युवक की मौत, रिपोर्ट आई निगेटिव! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना संदिग्ध होने पर उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई

शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के संदेह में पृथकवास में रखे गए एक युवक की मौत हो गई है। हालांकि, मृतक की कोविड-19 (COVID-19) के लिए गई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा त्रिपाठी पांडे ने शनिवार को बताया कि थाना जैतीपुर क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक के परिजन दिल्ली में काम करते हैं, 15 दिन पहले इसके भाई दिल्ली से वापस घर पर आए थे। 

उन्होंने बताया कि मृतक को बुखार खांसी की शिकायत होने पर उसे जैतीपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से कोरोना संदिग्ध होने पर उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां पर वह दो दिन से पृथकवास में था। डॉक्टर पूजा ने बताया कि शुक्रवार देर रात उसे उल्टी हुई, इसके बाद उसकी मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि मृतक के नमूने कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया था। आज आई रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार के छह अन्य लोगों को भी पृथकवास में रखा गया था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं मृतक का शव भी परिजनों को सौंप दिया गया है।

Web Title: Death of a young man living in isolation due to suspicion of coronavirus infection, report came negative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे