डीडीसी चुनाव: गुपकर गठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा, 21 सीटों पर लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस

By भाषा | Published: November 12, 2020 07:58 PM2020-11-12T19:58:15+5:302020-11-12T19:58:15+5:30

DDC Election: National Conference to fight on 21 seats, announced by coalition alliance | डीडीसी चुनाव: गुपकर गठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा, 21 सीटों पर लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस

डीडीसी चुनाव: गुपकर गठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा, 21 सीटों पर लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस

श्रीनगर, 12 नवंबर जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण के लिये नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी समेत सात दलों के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन ने बृहस्पतिवार को सीट बंटवारे की घोषणा कर दी। हालांकि, गठबंधन ने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी नहीं की है।

चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का बृहस्पतिवार अंतिम दिन था। गठबंधन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के बाद मीडिया के साथ सीट बंटवारे का फॉर्मूला साझा किया गया।

फॉर्मूले के अनुसार पहले चरण में फारूक अब्दुल्ला नीत नेशनल कॉन्फ्रेंस कश्मीर की 27 में से 21 सीटों पर जबकि महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कांफ्रेस (पीसी) दो सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है। अब्दुल्ला इस गठबंधन के भी अध्यक्ष हैं।

गठबंधन ने हालांकि पहले चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नामों का खुलासा नहीं किया है।

गठबंधन के एक नेता ने कहा कि समय की कमी के चलते उम्मीदवारों के नाम साझा नहीं किये जा सके।

उन्होंने कहा, ''हमें जल्दी-जल्दी सारे काम करने थे। हम बाद में उम्मीदवारों के नाम साझा करेंगे क्योंकि आज वे नामांकन पत्र दाखिल करने में व्यस्त थे।''

गठबंधन में शामिल दल अपने-अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उसे एक चुनाव चिन्ह नहीं मिल पाया है।

राज्य के निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 28 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में डीडीसी चुनाव कराए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDC Election: National Conference to fight on 21 seats, announced by coalition alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे