डीडीए ने अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र समेत अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी

By भाषा | Published: June 8, 2021 08:52 PM2021-06-08T20:52:56+5:302021-06-08T20:52:56+5:30

DDA approves important proposals including oxygen plants in hospitals | डीडीए ने अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र समेत अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी

डीडीए ने अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र समेत अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी

नयी दिल्ली, आठ जुलाई दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने कुछ शर्तों के साथ अस्पतालों में भूतल पर तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के सिलसिले में नोटिस से छूट और बिल्डिंग परमिट की मंजूरी देते हुए मंगलवार को एकीकृत भवन उपनियम, 2016 में बदलावों को मंजूरी दी

यह उन कई प्रस्तावों में एक है जिसे शहरी निकाय ने यहां उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में अपनी प्राधिकरण बैठक में मंजूरी दी है।

विस्तृत चर्चा के बाद प्राधिकरण द्वारा अहम प्रस्ताव मंजूर किये गए । उसके तहत डीडीए को गैर अधिसूचित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गियों के स्थान पर ही पुनर्वास परियोजनाओं के वास्ते भवन योजना के विकास एवं मंजूरी देने को अनुमति मिल गयी है ।

डीडीए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने में यहां अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए एकीकृत भवन उपनियम, 2016 में संशोधन मंजूर किया गया है ।

डीडीए ने कहा कि पीएसए संयंत्र या तरल चिकित्सकीय ऑकसीजन संयंत्र ऐसे ही किसी भी ढांचे के लिए अनुमोदन प्राधिकार की नोटिस या बिल्डिंग परमिट की जरूरत नहीं होगी यदि वह भूतल या खुली जगह में हो लेकिन अग्निसंबंधी, पेस्को एवं अन्य अनिवार्य अनापत्तियां जरूरी होंगी।

उसने कहा कि इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ऑकसीजन से जुड़े ढांचों में वृद्धि होगी और उसे ऑक्सीजन के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDA approves important proposals including oxygen plants in hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे