DGCI ने 2 से 18 साल के बच्चों पर भारत बायोटेक के कोवाक्सिन के ट्रायल को दी मंजूरी, 525 बच्चों पर होगा ये परीक्षण

By दीप्ती कुमारी | Published: May 13, 2021 12:15 PM2021-05-13T12:15:04+5:302021-05-13T12:16:13+5:30

भारत में डीसीजीआई ने बुधवार को 2 से 18 आयुवर्ग में कोवाक्सिन के दूसरे या तीसरे क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है । अब भारत बायोटेक 525 पर इस वैक्सीन का ट्रायल करेगा।

dcgi approves phase two and three trial of covaxin in the age group of 2 to 18 | DGCI ने 2 से 18 साल के बच्चों पर भारत बायोटेक के कोवाक्सिन के ट्रायल को दी मंजूरी, 525 बच्चों पर होगा ये परीक्षण

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsडीसीजीआई ने 2 से 18 आयुवर्ग के कोवाक्सिन के क्लीनिकल ट्रायल को दी मंजूरी भारत बायोटेक 525 हेल्थ वॉलेंटियर्स पर करेगा कोवाक्सिन का ट्रायलभारत बायोटेक, हैदराबाद ने एसईसी से ट्रायल के लिए की थी हाल में सिफारिश

दिल्ली: ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने बुधवार को  2 से 18 आयुवर्ग में कोवाक्सिन के दूसरे या तीसरे क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी। ऐसे में अब भारत बायोटेक 525 हेल्थ वॉलेंटियर्स पर कोवाक्सिन का ट्रायल करेगा। इस ट्रायल में सभी वॉलेंटियर्स को 0 से 28 दिन के अंतराल पर वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी।  भारत बायोटेक  कोवैक्सीन लिमिटेड, हैदराबाद ने 2 से 18 साल की उम्र के लिए दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी की सिफारिश की थी।    

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (एसईसी) ने मंगलवार को हैदराबाद की भारत बायोटेक की सिफारिश पर चर्चा की थी। इसके बाद समिति ने कोवैक्सीन के 2 से 18 साल के आयुवर्ग पर दूसरे और तीसरे ट्रायल को मंजूरी देने की सिफारिश डीसीजीआई से की थी । 

फिलहाल देश में तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसमें 18-44 आयुवर्ग के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है । वहीं अब कोवाक्सिन बनाने वाली भारत बायोटेक का कहना है कि 18 राज्यों में 1 मई से डायरेक्ट वैक्सीन की सप्लाई की जा रही है । 

कोवाक्सिन का निर्माण भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की मदद से भारत बायोटेक द्वारा बनाया गया है । यह भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन है । भारत में कोवैक्सीन के अलावा कोविशील्ड भी प्रमुख वैक्सीन है , जो अस्ट्राजेनेका और सीरम इंस्टीट्यूट के सहयोग से बनी है । 

बताते चलें कि देश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के यहां 3 लाख 62 हजार 727 नए मामले सामने आए हैं और 4 जहार 120 लोगों की मौत हो चुकी है । इससे पहले बुधवार को देश में  मरने वालों का आकड़ा 4, 205 दर्ज किया गया था  । स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में मरने वालों का कुल आकड़ा 2 लाख 58 हजार 317 हो गया है । वहीं पिछले 24 घंटों में 3 लाख 52 हजार 181 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं । देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 37 लाख 10 हजार 525 है ।  

Web Title: dcgi approves phase two and three trial of covaxin in the age group of 2 to 18

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे