दाऊद इब्राहिम की गैंग से जुड़े हो सकते हैं केरल गोल्ड स्मगलिंग केस के तार, NIA जांच में हुआ खुलासा

By स्वाति सिंह | Published: October 15, 2020 11:27 AM2020-10-15T11:27:26+5:302020-10-15T14:02:20+5:30

एनआईए जांच में केरल गोल्ड स्मगलिंग केस के सभी आरोपियों का संपर्क माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम से पाया गया है।

Dawood gang linked to Kerala gold smuggling case, NIA To Court | दाऊद इब्राहिम की गैंग से जुड़े हो सकते हैं केरल गोल्ड स्मगलिंग केस के तार, NIA जांच में हुआ खुलासा

एनआईए ने बताया कि मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए 180 दिन तक सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखा जाना अत्यंत आवश्यक है।

Highlightsकेरल सोना तस्करी मामले में जाँच कर रही NIA ने बड़ा खुलासा किया है। NIA ने बताया है कि केरल सोने की तस्करी मामले में दाऊद इब्राहिम के गैंग की भूमिका हो सकती है।  

नई दिल्ली: केरल सोना तस्करी (Kerala gold smuggling case) मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए ने बुधवार को एक कोर्ट में बताया है कि केरल सोने की तस्करी मामले में भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के गैंग (Dawood Ibrahim D Company) की भूमिका हो सकती है।

एजेंसी ने कहा कि सोने की तस्करी से मिलने वाले मुनाफे का इस्तेमाल राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और आतंकी कृत्यों में होने की संभावना संबंधी खुफिया जानकारी मिली है।

NIA ने की 180 दिन तक सभी आरोपियों के हिरासत की मांग 

NDTV की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए ने बताया कि मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए 180 दिन तक सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखा जाना अत्यंत आवश्यक है। एजेंसी ने सभी आरोपियों की जमानत याचिकाओं का विरोध किया है। एनआईए ने कहा है कि हिरासत के दौरान मामले के पांचवें आरोपी रमीज ने खुलासा किया है कि उसने तंजानिया में एक हीरा कारोबार शुरू करने का प्रयास किया था और बाद में उसने तंजानिया में एक सोने का खनन लाइसेंस प्राप्त करने का प्रयास किया था।

एनआईए के मुताबिक, मामले में एक आरोपी, रमीस ने बताया है कि उसका तंज़ानिया में हीरों का कारोबार था और उसने वो सोना यूएई में बेचा था। NIA ने अपनी दलील में UN सिक्योरिटी काउंसिल सैंक्शन्स कमिटी की ओर से दाउद इब्राहिम पर की गई टिप्पणी का ज़िक्र किया है और दाउद गैंग की अफ्रीका में गतिविधियों पर अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेज़री की तरफ से प्रकाशित की गई फैक्ट शीट भी जोड़ी है।

Read in English

Web Title: Dawood gang linked to Kerala gold smuggling case, NIA To Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे